बहराइच : शहर में एक अधिवक्ता की जिम करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मामला महिला कॉलेज के सामने स्थित लेपर्ड जिम का है. यहां सुबह रोज की तरह एक्सरसाइज करने गए अधिवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव पहुंचे थे, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई.
बताते हैं कि जिम में कई अन्य लोग भी एक्सरसाइज कर रहे थे. इसी दौरान अचानक युवा अधिवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव गिर पड़े. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक्सरसाइज करने के बाद अधिवक्ता दुर्गेश बैठे-बैठे अचानक मुंह के बल जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद जिम के अन्य लोगों ने उनको उठाया, लेकिन उनकी बदहवास हालत देख सभी घबरा गए और तत्काल आननफानन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. अधिवक्ता के अचानक निधन पर साथी वकीलों ने शोक व्यक्तत किया है.
परिवार का इकलौता सहारा था दुर्गेश : अधिवक्ता दुर्गेश अपने पिता कौशल किशोर श्रीवास्तव की इकलौती संतान थे. उनकी मौत के बाद से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं है. पिता उद्योग विभाग में कार्यरत थे और वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. दुर्गेश की मौत के बाद उनका परिवार सदमे में है. दुर्गेश के दो बेटे रुद्रा (4) व बेटी पीहू (2) की जिम्मेदारी भी अब बुजुर्ग कौशल किशोर पर आ गई है.
यह भी पढ़ें : Hyderabad Cop Dies in Gym : जिम में वर्कआउट के दौरान 24 साल के कांस्टेबल की मौत
MP: जिम में वर्कऑउट के दौरान होटल संचालक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत