बहराइच: 'पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां' के वाक्यांश को चरितार्थ करते हुए जिले की निष्ठा सिंह ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. निष्ठा को इस परीक्षा में ऑल इंडिया 7445वीं रैंक हासिल हुई है. निष्ठा की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. निष्ठा सिंह जिले के हुजूरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम छेदा पुरवा निवासी सूर्यभान सिंह की बेटी हैं.
सूर्यभान सिंह हुजूरपुर में इंजन की बिक्री का व्यवसाय करते हैं. बेटी को पढ़ाने के लिए सूर्यभान सिंह ने शहर के मोहल्ला सूफी पूरा में किराए का मकान लेकर काफी परिश्रम किया. निष्ठा ने वर्ष 2017 में बैरोज ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की. उसके बाद से वे नीट की तैयारी में जुट गईं. 4 वर्ष लगातार परिश्रम करने के बाद उन्हें इस परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई. निष्ठा का कहना है कि किसी भी कठिन से कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित करने के लिए नियोजित और नियमित अध्ययन आवश्यक है. निष्ठा का कहना है कि इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद अब उनका उद्देश्य अपने अध्ययन को नियमित और व्यवस्थित बनाना है, जिससे वह मेडिकल की पढ़ाई भी सफलतापूर्वक पूरी कर सकें.
अपने क्षेत्र की लड़कियों में निष्ठा ने मिसाल कायम की है. हालांकि इसके पूर्व कई छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है, लेकिन यह क्षेत्र की पहली ऐसी छात्र हैं, जिसने नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. निष्ठा की सफलता से उनके परिवार में उत्सव का माहौल है. पास-पड़ोस के लोग भी निष्ठा की इस सफलता पर गौरवान्वित हैं. उनका कहना है कि अभी तक बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का केवल नारा ही दिया जाता था, लेकिन निष्ठा ने नीट जैसी परीक्षा में सफलता हासिल कर इस नारे को चरितार्थ किया है. पास-पड़ोस के सभी लोग निष्ठा के बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं.
निष्ठा के पिता सूर्यभान सिंह का कहना है कि बचपन से ही निष्ठा मेधावी छात्रा रही है. सभी परीक्षाओं में उसने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है. चार साल के प्रयास में उसने नीट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है. आगे अब मेडिकल की पढ़ाई में भी बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है.