ETV Bharat / state

बहराइच पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:48 PM IST

बहराइच पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा कार्यालय में जिले के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की और पंचायत चुनाव कैसे जीता जाए, इस विषय पर चर्चा की.

बहराइच पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
बहराइच पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

बहराइच: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा कार्यालय में जिले के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की और पंचायत चुनाव कैसे जीता जाए, इस विषय पर चर्चा की.

मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा इस बार जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करेगी, लेकिन पार्टी का सिंबल नहीं देगी. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत से निचले वाले चुनाव से पार्टी का कोई लेना देना नहीं होगा. प्रधानी और बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव से पार्टी का कोई भी लेना-देना नहीं होगा.

इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिल्ली में किसान आंदोलन पर कहा कि चंद लोग राजनीति से प्रेरित होकर ऐसा कर रहे हैं. यूपी के किसान खेतों में काम कर रहे हैं. अगर किसानों की कोई समस्या है तो बिंदुवार बात करें. केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन किसान जिद पर अड़े हैं. किसानों की जिद से सरकार नहीं चलती है. किसानों के हित के लिए कानून बनाया गया है.

बहराइच: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा कार्यालय में जिले के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की और पंचायत चुनाव कैसे जीता जाए, इस विषय पर चर्चा की.

मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा इस बार जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करेगी, लेकिन पार्टी का सिंबल नहीं देगी. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत से निचले वाले चुनाव से पार्टी का कोई लेना देना नहीं होगा. प्रधानी और बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव से पार्टी का कोई भी लेना-देना नहीं होगा.

इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दिल्ली में किसान आंदोलन पर कहा कि चंद लोग राजनीति से प्रेरित होकर ऐसा कर रहे हैं. यूपी के किसान खेतों में काम कर रहे हैं. अगर किसानों की कोई समस्या है तो बिंदुवार बात करें. केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन किसान जिद पर अड़े हैं. किसानों की जिद से सरकार नहीं चलती है. किसानों के हित के लिए कानून बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.