बहराइच: जिले में लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. कियारा माइक्रो क्रेडिट बिजनेस सॉल्यूशन के नाम से एक फाइनेंस कंपनी लोगों को लोन देने के नाम पर पैसे वसूल रही थी. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक ये फर्जी कंपनी संदीप राठौर और सोनू नाम के व्यक्ति चला रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लोगों से ठगे लाखों रुपये
कोरोना काल में लोग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और इस बात का फायदा उठाने से शातिर अपराधी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिले में भी इसी बात का फायदा उठाते हुए ठगों ने एक फर्जी फाइनेंस कंपनी खोली और भोली भाली जनता से लोन देने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए. शहर के एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट को जब उसके क्लाइंट से इस बारे में जानकारी मिली तब उनके हस्तक्षेप से इस बात का खुलासा हुआ कि ये फाइनेंस कंपनी फर्जी है. लोगों को लोन देने के नाम पर ठग रही है.
इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली तब तक बहराइच में इस फर्जी कंपनी को चलाने वाले संदीप राठौर और सोनू अपने साथियों के साथ फरार हो चुके थे. फिलहाल थाना दरगाह पुलिस ने इस फर्जी कंपनी के ऑफिस को सील कर दिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है.