बहराइच: थाना राम गांव क्षेत्र स्थित बल्दी पुरवा में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर एएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
एएसपी ग्रामीण रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना राम गांव क्षेत्र के बल्दी पुरवा निवासी महादेव पुत्र सावली की 17 वर्षीया पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि किशोरी खाना खाकर लेटी थी और उसे उल्टी आने लगी. आनन-फानन में परिजन उसको लेकर अस्पताल दौड़े. लेकिन रास्ते में लड़की की मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एएसपी ने कहा कि जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.