ETV Bharat / state

हत्या आरोपी 50 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बहराइच में बदमाशों द्वारा लूट के प्रयास करने के दौरान एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों पर पुलिस ने 50 हजार की इनाम भी रखा था.

आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:45 PM IST

बहराइच: जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र में दो दिन पहले बदमाशों द्वारा लूट के प्रयास करने के दौरान एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के सम्बन्ध में थाना फखरपुर में लूट और हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष फखरपुर श्याम देव चौधरी और प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. उपरोक्त दोनों पुलिस टीमें बीती रात लगभग 1.30 बजे भकला चौराहा के आगे सिदरखा मोड़ पर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें: बहराइच में दो सर्राफा भाइयों को लुटेरों ने मारी गोली, एक की मौत

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त घटना से संबंधित वांछित अपराधी मोटर साइकिल से सराय कनहर की तरफ से आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम नाकेबन्दी कर वांछित अपराधियों का इंतजार कर रही थी. तभी सामने से एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. उन्हें जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया गया. पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद मोटर साइकिल पर पीछे बैठे दो बदमाश उतर कर भागने लगे. पुलिस की फायरिंग में आरोपी उधम सिंह के दाहिने पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल अवस्था में उसको और उसके साथी वीरेन्द्र वर्मा को पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अदद तमन्चा 12 बोर और एक अदद खोखा कारतूस, चार अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अखिलेश पर 50 हजार की इनाम भी रखा था.

पुलिस करेगी कार्रवाई

पकड़े गये दोनों बदमाशों ने मोटरसाइकिल से भागे अपने तीसरे साथी का नाम वासुदेव दूबे पुत्र बाबादीन निवासी ताहरपुर सिलौटा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी बताया. घायल बदमाश अखिलेश वर्मा को दवा इलाज हेतु CHC फखरपुर लाया गया जहां पर प्राथिमक उपचार के उपरान्त जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है. वर्तमान समय में जिला अस्पताल बहराइच में उसका दवा इलाज चल रहा है. पकड़े गये बदमाश वीरेन्द्र उपरोक्त द्वारा दो दिन पहले लूट के प्रयास एवं हत्या की घटना में रैकी एवं अपने साथी बदमाशों की मदद किया गया है. अभियुक्त अखिलेश व अभियुक्त वासुदेव दूबे की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं श्रीमान अधीक्षक महोदया बहराइच द्वारा संयुक्त रूप से 50,000/- 50,000/ रूपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था. अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

बहराइच: जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र में दो दिन पहले बदमाशों द्वारा लूट के प्रयास करने के दौरान एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के सम्बन्ध में थाना फखरपुर में लूट और हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष फखरपुर श्याम देव चौधरी और प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. उपरोक्त दोनों पुलिस टीमें बीती रात लगभग 1.30 बजे भकला चौराहा के आगे सिदरखा मोड़ पर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें: बहराइच में दो सर्राफा भाइयों को लुटेरों ने मारी गोली, एक की मौत

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त घटना से संबंधित वांछित अपराधी मोटर साइकिल से सराय कनहर की तरफ से आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम नाकेबन्दी कर वांछित अपराधियों का इंतजार कर रही थी. तभी सामने से एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. उन्हें जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया गया. पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद मोटर साइकिल पर पीछे बैठे दो बदमाश उतर कर भागने लगे. पुलिस की फायरिंग में आरोपी उधम सिंह के दाहिने पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल अवस्था में उसको और उसके साथी वीरेन्द्र वर्मा को पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अदद तमन्चा 12 बोर और एक अदद खोखा कारतूस, चार अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अखिलेश पर 50 हजार की इनाम भी रखा था.

पुलिस करेगी कार्रवाई

पकड़े गये दोनों बदमाशों ने मोटरसाइकिल से भागे अपने तीसरे साथी का नाम वासुदेव दूबे पुत्र बाबादीन निवासी ताहरपुर सिलौटा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी बताया. घायल बदमाश अखिलेश वर्मा को दवा इलाज हेतु CHC फखरपुर लाया गया जहां पर प्राथिमक उपचार के उपरान्त जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है. वर्तमान समय में जिला अस्पताल बहराइच में उसका दवा इलाज चल रहा है. पकड़े गये बदमाश वीरेन्द्र उपरोक्त द्वारा दो दिन पहले लूट के प्रयास एवं हत्या की घटना में रैकी एवं अपने साथी बदमाशों की मदद किया गया है. अभियुक्त अखिलेश व अभियुक्त वासुदेव दूबे की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं श्रीमान अधीक्षक महोदया बहराइच द्वारा संयुक्त रूप से 50,000/- 50,000/ रूपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था. अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.