बहराइच: जिले में 17 विदेशी और चार भारतीय मूल के जमातियों को क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद आज जेल भेज दिया गया. बीते 31 मार्च को शहर की दो मस्जिदों कुरेशी मस्जिद और ताज मस्जिद से पकड़े गए 17 विदेशी और चार भारतीय मूल के जमातियों को शनिवार को रिमांड पर भेजा गया. इन सभी जमातियों की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद इन पर विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है.
दरअसल 31 मार्च को पुलिस को सूचना मिलने के बाद शहर की दो मस्जिदों से 17 विदेशी और चार भारतीय नागरिकों को पकड़ा गया था. यह सभी दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. जिसके कारण क्वारंटाइन में उन्हें भेज दिया गया था.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर की पलक बनी मिसाल, 75 हजार मास्क और 3700 लीटर सैनिटाइजर प्रशासन को दिए
सभी जमातियों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में जेल भेजा गया है. साथ ही चार भारतीय मूल के लोगों को इन विदेशी जमातियों को छिपाने के आरोप में रिमांड पर भेजा गया है.
31 मार्च को सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर क्षेत्र की कुरेशी मस्जिद और ताज मस्जिद में निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग छिपे हैं. पुलिस ने छापेमारी कर वहां से 10 इंडोनेशियाई मूल और सात थाईलैंड मूल के निवासियों के साथ चार भारतीय मूल के लोगों को पकड़ कर क्वारंटाइन करने के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा था. आज उनकी क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. उन पर पहले से वीजा नियमों के उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था.
-डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक