बहराइच: पयागपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. इस खूनी संघर्ष में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, पयागपुर थाना क्षेत्र में खेत में तारबंदी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. गाली-गलौज से शूरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. पूरे घटनाक्रम से गांव में भय का माहौल बन गया है. तकरीबन दो घंटे तक चले इस खूनी संघर्ष में 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घंटों चली मारपीट के दौरान पुलिस की बड़ी नाकामी देखने को मिली, जहां 15 लोग घायल हो गए, लेकिन पुलिस मौके वारदात पर समय से नहीं पहुंच सकी. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें- बहराइच के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इलाज की जरूरत, तबेला बने वार्ड