बागपतः सिंघावली थाने में पति को यातनाएं देने पर पत्नी की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई और गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सिंघावली थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव में दीपावली की रात में कमेटी के रुपयों के लेन-देन को लेकर पप्पू व उसके चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया था. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस बिलौचपुरा निवासी पप्पू समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई. वहीं, परिजनों का आरोप है कि उसकी पिटाई की गई और उसे ही थाने में बंद कर यातनाएं दी गईं. इसका पता चलने पर उसकी पत्नी मसूरिया थाने पर पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा था.
परिजनों का कहना है कि मसूरिया अपने पति को यातनाएं देने का सदमा सहन नहीं कर पाई और उसकी हालत बिगड़ गई, जिसे बागपत के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.