ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में बबिता फोगाट समेत 64 लोगों पर मुकदमा दर्ज - आचार संहिता उल्लंघन मामला

बागपत में कोविड प्रोटोकॉल और आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पहलवान बबीता फोगाट समेत 64 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

बबिता फोगाट
बबिता फोगाट
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 12:10 PM IST

बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने जनसभा और भीड़ के साथ प्रचार पर रोक लगा रखी है. इसके बाद भी जगह-जगह इन प्रतिबंधों का उल्लंघन हो रहा है. अब आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भारतीय महिला रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, बागपत जिले के बलि गांव में बबीता फोगाट बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल मलिक (केपी मलिक) के समर्थन में जनसभा करने पहुंची थीं. केपी मलिक बडौत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हैं और मौजूदा विधायक भी हैं.

बबिता फोगाट समेत 64 लोगों पर शहर कोतवाली में धारा 269, 270, 188 व महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, 21 जनवरी को बबिता फोगाट मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक के लिए प्रचार के लिए बागपत जनपद के बलि गांव पहुंची थी. जहां जनसभा में खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. यहां अधिकतर लोगों के चेहरों पर मास्क नहीं दिखाई दिया.

खुलेआम नेताओं की मनमानी और चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए कुछ फोटो भी बबिता फोगाट ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया. जिसमें वह खुद बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करती दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बबिता फोगाट समेत 64 लोगों पर शहर कोतवाली में धारा 269, 270, 188 व महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढे़ं- बबिता फोगाट ने प्रियंका गांधी को दी खुली चुनौती, 'बोलीं वो भी हैं दंगल गर्ल-हो जाए दो-दो हाथ'

बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने जनसभा और भीड़ के साथ प्रचार पर रोक लगा रखी है. इसके बाद भी जगह-जगह इन प्रतिबंधों का उल्लंघन हो रहा है. अब आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भारतीय महिला रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, बागपत जिले के बलि गांव में बबीता फोगाट बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल मलिक (केपी मलिक) के समर्थन में जनसभा करने पहुंची थीं. केपी मलिक बडौत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हैं और मौजूदा विधायक भी हैं.

बबिता फोगाट समेत 64 लोगों पर शहर कोतवाली में धारा 269, 270, 188 व महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, 21 जनवरी को बबिता फोगाट मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी प्रत्याशी केपी मलिक के लिए प्रचार के लिए बागपत जनपद के बलि गांव पहुंची थी. जहां जनसभा में खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. यहां अधिकतर लोगों के चेहरों पर मास्क नहीं दिखाई दिया.

खुलेआम नेताओं की मनमानी और चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए कुछ फोटो भी बबिता फोगाट ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया. जिसमें वह खुद बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करती दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बबिता फोगाट समेत 64 लोगों पर शहर कोतवाली में धारा 269, 270, 188 व महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढे़ं- बबिता फोगाट ने प्रियंका गांधी को दी खुली चुनौती, 'बोलीं वो भी हैं दंगल गर्ल-हो जाए दो-दो हाथ'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.