बागपत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में पूर्वी यमुना नहर में नहाने गए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद गोताखोरों और ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद दोनों शवों को खोज कर बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव झाल स्थित पूर्वी यमुना नहर की है. जहां पूर्वी यमुना नहर में दो युवक राजा और साकिब घर से नहाने के लिए गए थे. जब दोनों युवक नहर में नहाने के लिए उतरे तब उन्हें मालूम नहीं था कि गहरा और पानी का दबाव अधिक है. इससे दोनों नहर में लापता हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे गोताखोर और परिजनों ने घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में यमुना नदी में डूबकर एक बालक, दो बालिकाओं की मौत
जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल दो मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप