ETV Bharat / state

मुठभेड़ में दो सटोरिये गिरफ्तार, मुर्गों की लड़ाई पर लगवाते थे लाखों का सट्टा - मुठभेड़ में दो सटोरिये गिरफ्तार

बागपत में मुर्गों की लड़ाई पर लाखों का सट्टा लगाने वाले दो सटोरियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे ओर एक बगैर नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद की है.

मुठभेड़ में घायल बदमाश
मुठभेड़ में घायल बदमाश
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 12:46 PM IST

बागपत: जिले के रमाला थाने की पुलिस ने मुर्गों को लड़ाकर उनकी लड़ाई पर लाखों का सट्टा लगवाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों सटोरियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान सट्टे का अवैध कारोबार चलाने वाला एक सट्टेबाज पुलिस की गोली से घायल हो गया. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे ओर एक बगैर नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद की है. फिलहाल घायल सटोरिए को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ में घायल बदमाश
मुठभेड़ में घायल बदमाश


दो दिन पहले 15 मार्च को एसओजी और बड़ौत कोतवाली पुलिस ने रमाला थाना क्षेत्र के सोंटी गांव के जंगलों 40 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा लगा रहे थे. लेकिन, इस दौरान सट्टेबाजी के इस गिरोह का सरगना और अन्य कई लोग मौके से फरार हो गए थे. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी.

मुठभेड़ में गिरफ्तार दूसरा बदमाश
मुठभेड़ में गिरफ्तार दूसरा बदमाश

इसके बाद बुधवार सुबह रमाला थाना इंस्पेक्टर शिवप्रकाश चौहान को मुखबिर से सट्टा कारोबार के सरगना के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस इस गिरोह के सरगना की तलाश में नहर की पटरी पर बुढ़पुर झाल के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक बगैर नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें नसीम निवासी शामली घायल हो गया और पुलिस ने सोनू निवासी शामली को भी गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार बदमाशों के पास से बिना नंबर प्लेट की एक स्प्लेंडर बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों सटोरिए मुर्गों की फाइट कारकर उस पर लाखों रुपये का सट्टा लगावाते थे. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में गिरफ्तार नसीम पुत्र शरीफ इस गैंग का सरगना है, जो दो दिन पहले पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था.

बागपत: जिले के रमाला थाने की पुलिस ने मुर्गों को लड़ाकर उनकी लड़ाई पर लाखों का सट्टा लगवाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों सटोरियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान सट्टे का अवैध कारोबार चलाने वाला एक सट्टेबाज पुलिस की गोली से घायल हो गया. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे ओर एक बगैर नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद की है. फिलहाल घायल सटोरिए को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ में घायल बदमाश
मुठभेड़ में घायल बदमाश


दो दिन पहले 15 मार्च को एसओजी और बड़ौत कोतवाली पुलिस ने रमाला थाना क्षेत्र के सोंटी गांव के जंगलों 40 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा लगा रहे थे. लेकिन, इस दौरान सट्टेबाजी के इस गिरोह का सरगना और अन्य कई लोग मौके से फरार हो गए थे. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी.

मुठभेड़ में गिरफ्तार दूसरा बदमाश
मुठभेड़ में गिरफ्तार दूसरा बदमाश

इसके बाद बुधवार सुबह रमाला थाना इंस्पेक्टर शिवप्रकाश चौहान को मुखबिर से सट्टा कारोबार के सरगना के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस इस गिरोह के सरगना की तलाश में नहर की पटरी पर बुढ़पुर झाल के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक बगैर नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें नसीम निवासी शामली घायल हो गया और पुलिस ने सोनू निवासी शामली को भी गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार बदमाशों के पास से बिना नंबर प्लेट की एक स्प्लेंडर बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों सटोरिए मुर्गों की फाइट कारकर उस पर लाखों रुपये का सट्टा लगावाते थे. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में गिरफ्तार नसीम पुत्र शरीफ इस गैंग का सरगना है, जो दो दिन पहले पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.