बागपत: जिले में इन दिनों किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जनपद में मलकपुर शुगर मिल (S.B.E.C) में गन्ने की आपूर्ति करने वाले किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. शुगर मिल बन्द हो चुकी है लेकिन अभी तक किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं हो किया गया है. इसके चलते किसानों में आक्रोश है और कुछ किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. व्यापारियों ने भी किसानों को उधार सामान देने से मना कर दिया है, लेकिन शुगर मिल प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
किसान का बेटा एनडीए की तैयारी में जुटा हुआ है, लेकिन लेपटॉप खरीदने के पैसे नहीं है. ऐसी स्थिति में किसान जाए तो जाए कहा. हालांकि सरकार ने किसानों से 14 दिन में भुगतान करने की बात कही थी लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं किया गया है. जनपद में 3 शुगर मिल हैं, जिसमें से रमाला शुगर मिल और बागपत शुगर मिल सहकारी मिल हैं जबकि मलकपुर शुगर मिल मोदी ग्रुप की निजी शुगर मिल है.
किसानों की मानें तो जब से शुगर मिल जनपद में लगी है तभी से ही भुगतान देने में मिल का ये ही रवैय्या रहा है. हालांकि शुगर मिल पर पूर्व में भुगतान न होने के चलते आरसी भी जारी हो चुकी है, लेकिन हर बार कार्रवाई के नाम पर नतीजा शून्य होता है. शायद यही वजह है कि मिल प्रबंधन किसानों को समय पर भुगतान करने में लापरवाही करता है और किसानों कि स्थिति खराब होती जा रही है.