बागपत : खेकड़ा पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से धारदार हथियार, नशीली दवाइयां और एक कार बरामद हुई है. यह आवारा पशुओं का कटान करके दिल्ली एनसीआर में बेचा करते थे.
जिले में पशु तस्करी का रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन पशु तस्करी होती रहती है, जिसके चलते खेकड़ा पुलिस ने शुक्रवार को सक्रियता दिखाते हुए चेकिंग के दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है ये पशु तस्कर दिल्ली के रहने वाले हैं. एक का नाम इमरान और दूसरे का मुज्बीर है.
एडिशनल एसपी रणविजय सिंह बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग रात के दौरान आवारा पशुओं को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर जंगलों में उनका कटान करते थे और दिल्ली एनसीआर जैसे क्षेत्रों में मांस की सप्लाई किया करते थे. इनके साथ पुलिस ने कई ऐसे औजार भी बरामद किए हैं जो पशु कटान के लिए उपयोग होते हैं.
वहीं पुलिस ने बताया कि वह इन पशु तस्करों की काफी समय से तलाश कर रही थी. आरोपियों के पास से एक कार, तमंचे, धारदार हथियार, नशीले इंजेक्शन और भी कई चीजें मिली हैं.