बागपत: पुलिस ने ककौर खुर्द गांव के सोहनपाल हत्याकांड का सनसनीखेज राजफाश कर दिया है. पुलिस का दावा है कि सोहनपाल के अपनी ही पुत्रवधू के साथ अवैध संबंध थे और इसी से बौखलाकर सोहनपाल के दो बेटों ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. शव को यमुना नदी में बहा दिया. पुत्रवधू और दोनों बेटों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है. 18 सितंबर को थाना पुलिस को सूचना मिली थी एक ही परिवार के पांच लोग लापता हो गए हैं, जिसके बाद से मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को उनके घर से हत्या की वारदात होने के सुबूत मिले थे. पुलिस ने जंगलो में वह आयशर ट्रैक्टर भी बारमद कर लिया था जिस पर खून के निशान पाए गए थे. पुलिस ने दो सगे भाइयों और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. इन्होंने पुलिस को बताया कि पत्नी के साथ उनके पिता के अवैध सम्बंध थे. इसलिए उसकी हत्या कर शव को यमुना में फेंककर फरार हो गए थे.
एसपी बागपत ने बताया कि ककौर खुर्द गांव में 18 सितंबर की रात धर्मेंद्र और पंकज ने घर पर ही अपने पिता सोहनपाल को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात में साथ धर्मेंद्र की पत्नी ललिता ने भी दिया था. घटना के बाद धर्मेंद्र और पंकज का चाचा जगपाल भी जाग गया था, जिसके बाद दोनों ने जगपाल को धमकी दी थी कि यदि सोहनपाल का शव वह यमुना नदी में फिकवाने नहीं गया तो वे उसकी भी हत्या कर देंगे.
उसके बाद जगपाल भी उनके साथ जाने को तैयार हो गया. धर्मेंद्र, पंकज, ललिता और जगपाल सोहनपाल के शव को ट्रैक्टर में रखकर नदी पर ले गए और शव को नदी में फेंक दिया. इसी दौरान जगपाल अपनी हत्या के डर से वहां से फरार हो गया था. घटना के तीन दिन बाद जगपाल ने पुलिस को सारा वाकया बताते हुए अपने भतीजे धर्मेंद्र, पंकज और धर्मेंद्र की पत्नी ललिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र, पंकज और ललिता को गिरफ्तार कर लिया था.
एसपी ने बताया कि सोहनपाल अपने बेटे पंकज की पत्नी पर बुरी नजर रखता था, जिसके बाद वह सोहनपाल से अलग रहने लगी थी. उसके बाद सोहनपाल के अपने दूसरे बेटे धर्मेंद्र की पत्नी ललिता से अवैध संबंध हो गए. ललिता अपने पति धर्मेंद्र की नहीं बल्कि अपने ससुर सोहनपाल की बात मानती थी. धर्मेंद्र को शक हो गया था और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में भी देखा था. उसके बाद धर्मेंद्र ने अपने भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई थी और जबरन अपनी पत्नी ललिता को भी शामिल कर लिया था.