बागपत: कोतवाली बड़ौत इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार बेखौफ बदमाशों ने बिनोली रोड पर सीमेंट व्यापारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इससे गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. व्यापारी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है.
बिनोली रोड पर सीमेंट व्यापारी प्रदीप आत्रेय नाम के व्यक्ति की सीमेंट की दुकान है. शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों के साथ व्यापारी का विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों युवकों ने व्यापारी प्रदीप आत्रेय को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इससे गुस्साए व्यापारियों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया.
वहीं व्यापारी पर जानलेवा हमले की वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी प्रदीप आत्रेय को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां व्यापारी की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी वारदात की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. बता दें कि जनपद में बेखौफ बदमाशों का आतंक इस कदर है कि बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं.