ETV Bharat / state

युक्रेन से वापस लौटा मेडिकल का छात्र, परिजनों ने ली राहत की सांस...पढ़िए क्या कहा - बागपत लेटेस्ट न्यूज

युक्रेन में बढ़ते तनाव के चलते गुरुवार को बागपत के बड़ौत निवासी विक्रांत देर रात अपने घर पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. विक्रांत युक्रेन की डेनिपर यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर का मेडिकल स्टूडेंट है. विक्रांत ने बताया कि युक्रेन में काफी तनाव है, जिसके चलते छात्र वापस लौट रहे हैं.

etv bharat
क्रेन से वापस लौटा मेडिकल का छात्र
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 1:39 PM IST

बागपत: युक्रेन मे बढ़ते तनाव के चलते छात्र वापस लौटने लगे हैं. गुरुवार को बड़ौत निवासी विक्रांत देर रात अपने घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. विक्रांत युक्रेन की डेनिपर यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर का मेडिकल स्टूडेंट है. विक्रांत ने बताया कि युक्रेन में काफी तनाव है, जिसके चलते छात्र वापस लौट रहे हैं. छात्रों ने यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन क्लासेज की मांग की है. विक्रांत के मुताबिक आज और कल में उनके कुछ और दोस्त युक्रेन से वापस आने वाले हैं. हालांकि स्वेच्छा से छात्र वहां रुक भी सकते हैं.

छात्र विक्रांत ने बताया कि 17 से 18 दिन पहले एंबेसी ने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया था. एंबेसी ने पढ़ाई से संबंधित जानकारियों समेत अन्य व्यक्तिगत जानकारियां मांगी थी. तीन दिन पहले एक इंडियन एंबेसी ने ट्वीटर हैंडल के जरिए एडवाइजरी पोस्ट की थी कि जो स्टूडेंट और सिटीजन निकलना चाहते हैं, वो टेम्प्रेरी युक्रेन को छोड़ कर सकते हैं. इसके बाद विक्रांत ने वापस आने का फैसला लिया.

जानकारी देते हुए युक्रेन से वापस लौटा मेडिकल का छात्र विक्रांत

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश को बनाया भयमुक्त, दंगा मुक्त प्रदेश: योगी आदित्यनाथ

विक्रांत ने बताया कि युक्रेन में तनाव बहुत ज्यादा है. इससे लोग भी पैनिक हो रहे हैं. उन्हें चिंता है कि वॉर हुआ तो कैसे निकलेंगे. इस वजह से यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले उसके दोस्त भी निकलने की कोशिश कर रहे हैं. अभी फ्लाइट्स में नार्मल रेट हैं, लेकिन डायरेक्ट फ्लाइट नहीं हैं. इसके चलते उन्हें 15 घंटे का स्टे लेना पड़ा. हालांकि रास्ते में कोई प्रॉब्लम नहीं हुई. उन्होंने बताया कि इंडियन एंम्बेसी और भारत सरकार ने जब बोला तभी बच्चे वहां से निकल रहे हैं. डेनिपर सिटी रशियन बॉर्डर से 240 किलोमीटर के करीब है. लेकिन फाइटर जेट्स या हेलीकॉपटर्स वगैरह उनके एरिया में नहीं दिखाई दिए. सिटी में सब नार्मल है और डेली वर्क चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: युक्रेन मे बढ़ते तनाव के चलते छात्र वापस लौटने लगे हैं. गुरुवार को बड़ौत निवासी विक्रांत देर रात अपने घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. विक्रांत युक्रेन की डेनिपर यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर का मेडिकल स्टूडेंट है. विक्रांत ने बताया कि युक्रेन में काफी तनाव है, जिसके चलते छात्र वापस लौट रहे हैं. छात्रों ने यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन क्लासेज की मांग की है. विक्रांत के मुताबिक आज और कल में उनके कुछ और दोस्त युक्रेन से वापस आने वाले हैं. हालांकि स्वेच्छा से छात्र वहां रुक भी सकते हैं.

छात्र विक्रांत ने बताया कि 17 से 18 दिन पहले एंबेसी ने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया था. एंबेसी ने पढ़ाई से संबंधित जानकारियों समेत अन्य व्यक्तिगत जानकारियां मांगी थी. तीन दिन पहले एक इंडियन एंबेसी ने ट्वीटर हैंडल के जरिए एडवाइजरी पोस्ट की थी कि जो स्टूडेंट और सिटीजन निकलना चाहते हैं, वो टेम्प्रेरी युक्रेन को छोड़ कर सकते हैं. इसके बाद विक्रांत ने वापस आने का फैसला लिया.

जानकारी देते हुए युक्रेन से वापस लौटा मेडिकल का छात्र विक्रांत

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश को बनाया भयमुक्त, दंगा मुक्त प्रदेश: योगी आदित्यनाथ

विक्रांत ने बताया कि युक्रेन में तनाव बहुत ज्यादा है. इससे लोग भी पैनिक हो रहे हैं. उन्हें चिंता है कि वॉर हुआ तो कैसे निकलेंगे. इस वजह से यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले उसके दोस्त भी निकलने की कोशिश कर रहे हैं. अभी फ्लाइट्स में नार्मल रेट हैं, लेकिन डायरेक्ट फ्लाइट नहीं हैं. इसके चलते उन्हें 15 घंटे का स्टे लेना पड़ा. हालांकि रास्ते में कोई प्रॉब्लम नहीं हुई. उन्होंने बताया कि इंडियन एंम्बेसी और भारत सरकार ने जब बोला तभी बच्चे वहां से निकल रहे हैं. डेनिपर सिटी रशियन बॉर्डर से 240 किलोमीटर के करीब है. लेकिन फाइटर जेट्स या हेलीकॉपटर्स वगैरह उनके एरिया में नहीं दिखाई दिए. सिटी में सब नार्मल है और डेली वर्क चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.