बागपत : जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक संविदाकर्मी की जान पर बन आई. दरअसल, आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक संविदाकर्मी लाइनमैन हाईटेंशन लाइन में आई खराबी को ठीक करने पोल पर चढ़ा था. उसी दौरान बिजली विभाग की लापरवाही से विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई. विद्युत आपूर्ति से लगे करंट से लाइनमैन पोल के तार में फंसकर उल्टा लटक गया. जान जोखिम में देख कर्मचारी नीचे खड़े स्थानीय लोग और साथी कर्मियों से बचाने की गुहार लगता रहा, लेकिन तमाशबीन बनी भीड़ उसे बचाने की जगह मोबाइल में वीडियो बनाती रही.
बड़ौत शहर में कोताना रोड पर बने एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां ठेकेदार और जेई के कारण संविदाकर्मी लाइनमैन हाईटेंशन लाइन पर उल्टा लटका रहा. दरअसल, लाइनमैन हाई टेंशन लाइन पर काम कर रहा था. उस दौरान लाइन का शटडाउन ले रखा था, लेकिन अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गयी, जिससे संविदाकर्मी गम्भीर रूप से झुलस गया. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर संविदाकर्मी को नीचे उतारा गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पूरे प्रकरण पर ऊर्जा निगम के अधिकारी पर्दा डालने में लगे हुए हैं.