बागपतः जिले के चांदनी नगर थाना क्षेत्र के ढिकोली गांव में शनिवार को कृषि कानून के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में स्थानीय किसानों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व राज्य मंत्री डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने आरएलडी का दामन थाम लिया. किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसानों को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि धोती, पगड़ी पहनने वाले तो पहले ही हमारे साथ हैं, लेकिन अब जीन्स वालों को जोड़ना है.
युवाओं को बहकाया गया
जयंत चौधरी ने कहा कि नौजवानों को बहुत बहकाया गया और नारा दिया गया डिजिटल इंडिया. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार में डिजिटल इंडिया ऐसा आया है कि भर्ती हो ही नहीं रहीं. जबकि योगी जी बोलते हैं कि दो करोड़ युवाओं को रोजगर दिया गया. जबकि हकीकत में जो भर्तियां निकाली जाती हैं, उनको भी अधर में लटका दिया जाता है. भाजपा सरकार सिर्फ युवाओं और किसानों को गुमराह कर रही है.
प्रधानमंत्री को किसानों से बात करने की फुर्सत नहीं
जयंत चौधरी ने कहा कि राजनीति में वो आदमी सफल होगा, उस नेता की इज्जत होगी जो अपने साथ वालों की फिक्र करता है. लेकिन भाजपा सरकार में देश का किसान विरोध करता है तो उसे देश द्रोही करार दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मोदी किसानों से अधिक विद्वान नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को किसानों से बात करना भी उचित नहीं समझा. जबकि पश्चिम बंगाल में प्रतिदिन रैली कर रहे हैं.