ETV Bharat / state

बागपत: पुरानी रखी प्लास्टिक पाइपों में लगी आग, लोगों में दहशत - UP news

बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में घर पर रखी पुरानी पाइपों में आग लग गई. इससे दहशत में आए स्थानीय ने आग बुझाने का प्रयास किया पर वे असफल रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Baghpat news
Baghpat news
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:41 PM IST

बागपत: जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव में घनी आबादी के बीच खाली पड़े प्लाट में रखे टंकी निर्माण के लिए प्लास्टिक के पाइपों में भीषण आग लग गई. इससे पाइपों में आग लग गई. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं पुलिस के अधिकारी का कहना है कि फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. रठौड़ा गांव में बलजीत के घर में दो साल से गांव में पानी की टंकी के लिए पाइप रखे हुए थे. अचानक से उन पांच पाइपों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

आग के धुएं के साथ उठे गुबार ने लोगों को दहशत में ला दिया. देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. उधर आसपास के मकानों से लोग बाहर निकल आए.

ग्रामीणों ने आग सूचना पुलिस को दी. इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को पानी डालकर बुझा दिया. सीओ आलोक सिंह ने बताया कि प्लास्टिक की पाइपों में आग लग गई थी. घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है. फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.

बागपत: जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव में घनी आबादी के बीच खाली पड़े प्लाट में रखे टंकी निर्माण के लिए प्लास्टिक के पाइपों में भीषण आग लग गई. इससे पाइपों में आग लग गई. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं पुलिस के अधिकारी का कहना है कि फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. रठौड़ा गांव में बलजीत के घर में दो साल से गांव में पानी की टंकी के लिए पाइप रखे हुए थे. अचानक से उन पांच पाइपों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

आग के धुएं के साथ उठे गुबार ने लोगों को दहशत में ला दिया. देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. उधर आसपास के मकानों से लोग बाहर निकल आए.

ग्रामीणों ने आग सूचना पुलिस को दी. इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को पानी डालकर बुझा दिया. सीओ आलोक सिंह ने बताया कि प्लास्टिक की पाइपों में आग लग गई थी. घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है. फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.