बागपत: जनपद में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के द्वारा दोघट में राजिंदर चौधरी के आवास पर एक पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय किसान यूनियन(BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत(Naresh Tikait) भी पहुंचे. पंचायत में मुजफरनगर में आगामी 5 सितंबर को होने वाली पंचायत की जानकारी दी गयी. साथ ही बड़े फैसले लेने की बात भी कही गयी है.
नरेश टिकैत(Naresh Tikait) ने सक्षम शर्मा की पिटाई प्रकरण पर भी खेद प्रकट किया और बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने को मजबूत बनाने की अपील किसानों से की. वहीं बड़ौत थाना अध्यक्ष अजय शर्मा पर नरेश टिकैत काफी खफा नजर आए. सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के बदले की भावना का जो रवैया है इसके खिलाफ ही यह आंदोलन हो रहा है. हम केंद्र सरकार के द्वार पर अपनी पीड़ा लेकर के बैठे हैं. हमने सरकार को वोट दिया है तो सरकार भी हमारी बात सुने. उन्होंने कहा कि 2-3 दिन बाद 8 महीने पूरे हो जाएंगे इतना बड़ा आंदोलन आज तक कहीं नहीं चला. सरकार की जो भी मजबूरी है हमे बताए. बीच का रास्ता निकले इस तरह का व्यवहार किसानों के साथ अच्छा नहीं है.
सरकार से वार्ता के संबंध में सवाल पूछने पर कहा कि 11 दौर की वार्ता हो चुकी है 12 वें दौर की और 13वें दौर की भी वार्ता होती रहनी चाहिए. कहा कि राजनाथ सिंह से हमारा पारिवारिक रिश्ता हैं उन्हें वार्ता के लिए लें, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर हैं उन्हें पूरा अधिकार है वार्ता का. सरकार उन्हें पिंजरे का तोता बना दिया है. आगामी किसान पंचायत को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को विश्वास है कि आगामी 5 सितंबर की पंचायत में काफी संख्या में लोग आएंगे. पंचायत में चुनाव के बारे में है कोई निर्णय लिया जा सकता है. किसी को चुनाव लड़वाने या ना लड़वाने को लेकर भी भारतीय किसान यूनियन रहेगी या किसी पार्टी के साथ मे रहेगी यह तो संयुक्त मोर्चा बतायेगा.
बता दें रामपुर जिले में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था कि डीजल, पेट्रोल दोनों महंगा हो गया है और सरकार किसी की नहीं सुन रही है. किसानों की खेती की लागत नहीं निकल पा रही है, हम लोगों से जाकर मिल रहे हैं और उनका हाल-चाल ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान वहीं रहेगा वापस नहीं आएगा. सरकार को बातचीत करनी चाहिए. हमने 5 सितंबर की एक बड़ी पंचायत बुलाई है. ऐसा लग रहा है कि देश में एक बड़ी जंग होगी.
क्या है सक्षम शर्मा पिटाई प्रकरण
दरअसल, मामला बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के पुसार गांव का है. जहां के रहने वाला युवक सक्षम शर्मा कार से अपने भाई के साथ जा रहा था, तभी कुछ युवकों ने उससे अभद्रता की और फिर पिटाई शुरू कर दी. वो जान बचाकर कार लेकर दोघट थाने पहुंचा. आरोप है कि सक्षम की दबंगों ने थाने के अंदर भी पिटाई की. दबंग यहीं नहीं रुके, इसके बाद युवक को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी के घर चल रही पंचायत में लाकर पीटा गया. दबंगों द्वारा की गई पिटाई से युवक बेहोश हो गया. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.