बदायूं: जिले में सिविल लाइन थाना स्थित सिविल लाइन चौकी के पास कृष्णापुरी निवासी व्यापारी संदीप मिश्रा का मोहल्ले के ही कुछ युवकों से वीडियो गेम को लेकर कुछ समय पूर्व विवाद हो गया था. जानकारी के मुताबिक बीती 24 अप्रैल को संदीप किसी काम से जा रहे थे. इस दौरान युवकों ने उन्हें घेर लिया और सड़क पर घसीटते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा. इसके बाद युवक उसे सिविल लाइंस पुलिस चौकी ले गए. सोशल मीडिया पर बुधवार को इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, पूरा मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइंस पुलिस चौकी का है. शहर के कृष्णापुरी निवासी संदीप मिश्रा व्यापारी नेता हैं. उनसे घर के पास में ही रहने वाले कृष्ण पाल शर्मा उनके पुत्र देव ऋषि मिश्रा तथा अभिषेक मिश्रा द्वारा वीडियो गेम को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद के चलते आरोपियों ने उन्हें सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. संदीप की गाड़ी में तोड़फोड़ का भी आरोप है. वीडियो में मारपीट के दौरान दो पुलिस कर्मी भी नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने सिविल लाइन थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले पर एसओ सिविल लाइन गौरव विश्नोई का कहना है कि पीड़ित के भाई कुलदीप मिश्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित का मेडिकल भी करवा दिया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.