ETV Bharat / state

बदायूं: मौसम की मार ने 'आम' को बनाया 'खास' - badaun weather

मौसम की मार की वजह से इस बार आम का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले 60 फीसदी ही हुआ है. कम उत्पादन होने की वजह से आम की कीमतें बढ़ गई हैं.

मौसम की वजह से प्रभावित हुआ आम.
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 12:29 PM IST

बदायूं: आम की पैदावार इस बार मौसम की मार की वजह से घट गई है. इस बार मौसम की मार की वजह से आम महंगा हो गया है. देर से मानसून आने के कारण आम की अधिकतर फसल खराब हुई है या उसके बौर में फफूंद लग गई है.

मौसम की वजह से प्रभावित हुआ आम.
  • आम का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 60% ही रह गया है.
  • इससे आम की कीमत बढ़ गई है.
  • जनता के लिए आम का जायका लेना महंगा पड़ रहा है.
  • पिछले साल दशहरी आम 30 से 40 रुपये तक बिका जो इस बार 60 से 70 रुपये बिक रहा है.
  • वहीं बंबइया आम पिछले वर्ष 25 से 30 रुपये का जो कि इस बार 40 से 50 रुपये बिक रहा है.
  • लंगड़ा आम पिछले साल 25 से 30 रुपये बिका जो इस वर्ष 40 से 50 रुपये बिक रहा है.

अनवार किसान ने बताया कि मानसून देरी से आने की वजह से आम में कीड़ा लग गया. नरेश दुकानदार का कहना है कि पैदावार कम होने से आम महंगा रहेगा. मंडी में आम कम आ रहा है. वहीं ग्राहक रामसिंह का कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आम बहुत महंगा है.

बदायूं: आम की पैदावार इस बार मौसम की मार की वजह से घट गई है. इस बार मौसम की मार की वजह से आम महंगा हो गया है. देर से मानसून आने के कारण आम की अधिकतर फसल खराब हुई है या उसके बौर में फफूंद लग गई है.

मौसम की वजह से प्रभावित हुआ आम.
  • आम का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 60% ही रह गया है.
  • इससे आम की कीमत बढ़ गई है.
  • जनता के लिए आम का जायका लेना महंगा पड़ रहा है.
  • पिछले साल दशहरी आम 30 से 40 रुपये तक बिका जो इस बार 60 से 70 रुपये बिक रहा है.
  • वहीं बंबइया आम पिछले वर्ष 25 से 30 रुपये का जो कि इस बार 40 से 50 रुपये बिक रहा है.
  • लंगड़ा आम पिछले साल 25 से 30 रुपये बिका जो इस वर्ष 40 से 50 रुपये बिक रहा है.

अनवार किसान ने बताया कि मानसून देरी से आने की वजह से आम में कीड़ा लग गया. नरेश दुकानदार का कहना है कि पैदावार कम होने से आम महंगा रहेगा. मंडी में आम कम आ रहा है. वहीं ग्राहक रामसिंह का कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आम बहुत महंगा है.

Intro:मौसम की मार ने आम को बनाया खास
Body:सहसवान आम खाने वालों के लिए बुरी खबर यह है कि इस बार मौसम ने आम को किया महंगा देर से मानसून आने के कारण आम की अधिकतर फसल खराब हुई है या उसके फूल में फफूंद लग गई जिसके कारण आम का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 60% ही रह गया इससे आम की कीमत बढ़ चुकी हैं जो कि आम जनता के लिए आम का जायका लेना महंगा पड़ रहा है महंगा होने से आम जनता नही ले सकेगी आम का ज़ायका फलों के राजा ने किया निराश पिछले वर्ष से अगर तुलना करें तो दशहरी आम 30 से ₹40 तक बिका जो कि इस बार 60 से ₹70 बिक रहा है वहीं बंबइया आम पिछले वर्ष 25 से ₹30 का जो कि इस बार 40 से ₹50 बिक रहा है लंगड़ा आम भी 25 से ₹30 बिका जो इस वर्ष 40 से ₹50 बिक रहा है अगर किसानों और दुकानदारों की मानें तो देर से मानसून आना और आम के बौर में फफूंद लग जाना बड़ा कारण रहा आम की पैदावार के लिए
Conclusion:बाइट 1 अनवार किसान ने बताया कि मानसून देरी से आने की वजहा से आम में कीड़ा लग गया चेपा लग गया जिससे आम बर्बाद हो गया
बाइट 2 नरेश दुकानदार का कहना है कि आम की पैदावार कम होने से आम मंहगा रहेगा मंडी में आम कम आरहा है
बाइट 3 रामसिंह ग्रहक का कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आम बहुत महंगा है ग़रीब के बस की बात ही नही जो आम का मज़ा ले सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.