बदायूं: आम की पैदावार इस बार मौसम की मार की वजह से घट गई है. इस बार मौसम की मार की वजह से आम महंगा हो गया है. देर से मानसून आने के कारण आम की अधिकतर फसल खराब हुई है या उसके बौर में फफूंद लग गई है.
- आम का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 60% ही रह गया है.
- इससे आम की कीमत बढ़ गई है.
- जनता के लिए आम का जायका लेना महंगा पड़ रहा है.
- पिछले साल दशहरी आम 30 से 40 रुपये तक बिका जो इस बार 60 से 70 रुपये बिक रहा है.
- वहीं बंबइया आम पिछले वर्ष 25 से 30 रुपये का जो कि इस बार 40 से 50 रुपये बिक रहा है.
- लंगड़ा आम पिछले साल 25 से 30 रुपये बिका जो इस वर्ष 40 से 50 रुपये बिक रहा है.
अनवार किसान ने बताया कि मानसून देरी से आने की वजह से आम में कीड़ा लग गया. नरेश दुकानदार का कहना है कि पैदावार कम होने से आम महंगा रहेगा. मंडी में आम कम आ रहा है. वहीं ग्राहक रामसिंह का कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आम बहुत महंगा है.