बदायूं: जिले के बिसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सपा से बिसौली विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक आशुतोष मौर्य विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी से अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं. कर्मचारी द्वारा क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कर ली है.
पूरा मामला गुरुवार (28 अप्रैल) देर रात का बताया जा रहा है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी अभिषेक मिश्र से अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि आशुतोष मौर्य क्षेत्र में लाइट न आने से नाराज थे. इसके चलते वह अपने कुछ समर्थकों के साथ विद्युत उपकेंद्र पर गए और वहां पर तैनात कर्मचारी से तू-तू मैं-मैं करने लगे. इस बवाल के बाद कर्मचारी अभिषेक मिश्र ने शुक्रवार (29 अप्रैल) को मामले की तहरीर बिसौली थाने में दी है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के 3 दिन के अंदर ही कर्मचारियों के खाते में आएंगे पैसे
एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बिसौली थाना क्षेत्र के 33/11 विद्युत उपकेंद्र टाउन पर तैनात एसएस अभिषेक मिश्र द्वारा थाने पर एक तहरीर सूचना दी गई है. कहा गया कि कल (28 अप्रैल) रात 12:00 बजे स्थानीय विधायक आशुतोष मौर्य ने उसके साथ अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट की और सरकारी कार्य को भी बाधित किया. इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसे संज्ञान में लिया गया. थाना बिसौली में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत के करवा दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप