ETV Bharat / state

बदायूं: दूध निकालने के बाद गायों को खुला छोड़ने वालों पर SDM ने दर्ज कराया मुकदमा - cow dynasty in bandau

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दूध निकालकर पालतू गोवंश को छोड़ने वालों के खिलाफ अब एसडीएम ने मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है.

पालतू गोवंशों को छोड़ने पर दर्ज होगा मुकदमा.
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:17 AM IST

बदायूं: दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव नौनी टिकन्ना के कुछ ग्रामीणों ने समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह को शिकायती पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से यह बताया कि गांव में आवारा पशु से अधिक पालतू पशुओं को छोड़ दिया जाता है, जो खेतों की फसल को बर्बाद करते हैं.

पालतू गोवंशों को छोड़ने पर दर्ज होगा मुकदमा.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: आवास विकास के कब्जे से निराश किसान करेंगे हाईकोर्ट का रुख

एसडीएम को लिखा शिकायती पत्र-

  • पालतू गोवंश किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं.
  • किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
  • पालतू गोवंश रास्ते को घेरकर भी खड़े हो जाते हैं.
  • किसानों को रात में खेत की रखवाली करने के लिए खेत में ही रहना पड़ता है.
  • वहीं योगी सरकार आवारा गोवंशों को संरक्षण देने के लिए जगह-जगह करोड़ों रुपये की लागत से गोशाला का निर्माण करा रही है.

गांव में लगभग 200 पालतू गोवंश छूटे हुए हैं. मेरे गांव में ऐसे लगभग 80 लोग हैं, जो दूध निकालने के बाद अपने पशुओं को छोड़ दिया करते हैं. इसकी शिकायत एसडीम दातागंज को की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-पीड़ित ग्रामीण

ऐसी कई गांवों से शिकायतें मिल रही थी कि लोग अपनी पालतू गाय का दूध निकालने के बाद छोड़ देते हैं. जब से यह गोशाला शुरू हुई है. ऐसे लोगों को खिलाफ दातागंज कोतवाली में आईपीसी धारा 289 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो व्यक्ति आवारा पशुओं को पालते हैं, उन्हें 30 रुपये रोज के हिसाब से 900 रुपये महीने मिलेंगे. एक व्यक्ति चार गाय का पालन कर सकता है.
-कुंवर बहादुर सिंह, दातागंज एसडीएम

बदायूं: दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव नौनी टिकन्ना के कुछ ग्रामीणों ने समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह को शिकायती पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से यह बताया कि गांव में आवारा पशु से अधिक पालतू पशुओं को छोड़ दिया जाता है, जो खेतों की फसल को बर्बाद करते हैं.

पालतू गोवंशों को छोड़ने पर दर्ज होगा मुकदमा.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: आवास विकास के कब्जे से निराश किसान करेंगे हाईकोर्ट का रुख

एसडीएम को लिखा शिकायती पत्र-

  • पालतू गोवंश किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं.
  • किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
  • पालतू गोवंश रास्ते को घेरकर भी खड़े हो जाते हैं.
  • किसानों को रात में खेत की रखवाली करने के लिए खेत में ही रहना पड़ता है.
  • वहीं योगी सरकार आवारा गोवंशों को संरक्षण देने के लिए जगह-जगह करोड़ों रुपये की लागत से गोशाला का निर्माण करा रही है.

गांव में लगभग 200 पालतू गोवंश छूटे हुए हैं. मेरे गांव में ऐसे लगभग 80 लोग हैं, जो दूध निकालने के बाद अपने पशुओं को छोड़ दिया करते हैं. इसकी शिकायत एसडीम दातागंज को की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-पीड़ित ग्रामीण

ऐसी कई गांवों से शिकायतें मिल रही थी कि लोग अपनी पालतू गाय का दूध निकालने के बाद छोड़ देते हैं. जब से यह गोशाला शुरू हुई है. ऐसे लोगों को खिलाफ दातागंज कोतवाली में आईपीसी धारा 289 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो व्यक्ति आवारा पशुओं को पालते हैं, उन्हें 30 रुपये रोज के हिसाब से 900 रुपये महीने मिलेंगे. एक व्यक्ति चार गाय का पालन कर सकता है.
-कुंवर बहादुर सिंह, दातागंज एसडीएम

Intro:बदायूँ: दूध निकालकर पालतू गोवंश को छोड़ने बालों के खिलाफ, एसडीएम ने कराया मुकदमा दर्ज
Body:बदायूँ: दूध निकालकर पालतू गोवंश को छोड़ने बालों के खिलाफ, एसडीएम ने कराया मुकदमा दर्ज



बदायूँ: दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव नौनी टिकन्ना के कुछ ग्रामीणों ने समाधान दिवस के मौके एसडीकेम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह को शिकायती पत्र के माध्यम से यह भगत कराया की गांव में आवारा पशु से अधिक पालतू पशुओं को छोड़ दिया जाता है। जोकि किसानों की फसल को बर्बाद कर रहा है। किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और रास्ते को घेरकर भी खड़े हो जाते हैं। किसानों को रात में खेत की रखवाली करने के लिए खेत पर जागना पड़ता है ।एक तरफ योगी सरकार आवारा गोवंश को संरक्षण देने के लिए जगह-जगह करोड़ों रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण करा रहे हैं वही दातागंज के एक गांव नौनी टिकन्ना में किसान अपनी पालतू गायों को दूध निकलने के बाद गाय को छोड़ देते हैं ।जो गांव के खेतों की फसल को बर्बाद करते हैं।
पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि मेरे गांव में लगभग 200 बार फालतू की छूटी हुई है। गांव में ऐसे लगभग 80 लोग हैं जोकि दूध निकालने के बाद उसे छोड़ दिया जाता है इसकी शिकायत एसडीम दातागंज को की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसडीम दातागंज कुँवर बहादुर सिंह ने बताया ऐसी कई गांवों से शिकायतें मिल रही थी कि लोग अपनी पालतू गाय का दूध निकालने के बाद छोड़ देते हैं। जब से यह गौशाला शुरू हुई है। हमारी इस व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि हमारी गाय का पालन-पोषण सरकारी गौशाला में हो। ऐसे लोगों को खिलाफ दातागंज कोतवाली में आईपीसी धारा 289 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कि म जो व्यक्ति आवारा पशुओं को पालने उसे ₹30 रोज के हिसाब से ₹900 महीने और एक व्यक्ति चार गाय पालन सकता है।Conclusion:

Vis-1
bit-2 पीड़ित ग्रामीण की बाइट
एसडीएम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.