बदायूं: शुक्रवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला महिला अस्पताल के एमएनसीयू वार्ड में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जांच किया कि मां और बच्चों का इलाज सही तरीके से चल रहा है या नहीं.
एसीएमओ ने एमएनसीयू वार्ड का किया निरीक्षण
अधिकारी सबसे पहले डिलीवरी वार्ड में गये फिर उसके बाद सीधे एमएनसीयू में गए और वहां बच्चों को और महिलाओं को रखने के तरीके को लेकर जांच किया. डॉक्टरों से बात करने के बाद अधिकारी सीधे कंगारू वार्ड पहुंचे और वहां पर देखा कि किस तरह इलाज किया जा रहा है. इस मौके पर उनके साथ महिला अस्पताल की सीएमएस भी मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: वोटिंग को लेकर एडीएम और एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
यहां के एमएनसीयू वार्ड में सब कुछ अच्छा चल रहा है और यहां के वार्ड से हम काफी प्रभावित हुए हैं. हर तरफ साफ सफाई का ध्यान रखा गया है और वार्ड को बहुत अच्छा बनाया गया है. हमारे यहां पर अभी 6 बेड का एमएनसीयू वार्ड चल रहा है और यहां की व्यवस्था देख कर काफी अच्छा लगा है.
-विक्रम पुंडीर, एसीएमओ, सहारनपुर