ETV Bharat / state

सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री बोस बोलीं, जो सत्ता में बैठे हैं वो अंग्रेजों की गुलामी कर रहे हैं - Rajshree Bose in Budaun

सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री बोस ने बदायूं PWD गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने नीलकंठ महादेव के मंदिर पुर्नद्धार बदायूं वासियों को बधाई दी. वहीं, उन्होंने कहा कि जो सत्ता में बैठे हैं, हम से वोट ले के सब अंग्रेजों की गुलामी कर रहे हैं. हम लोग व्यवस्था परिवर्तन का भी ख्याल कर रहे हैं'.

etv bharat
सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री बोस
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:03 AM IST

सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री बोस

बदायूंः जिले के PWD गेस्ट हाउस में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री बोस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. गौरतलब है कि बदायूं की जामा मस्जिद को अखिल भारत हिंदू महासभा ने नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया है, जिसका वाद कोर्ट में चल रहा है. मामले की सुनवाई सीजीएम कोर्ट में चल रही है. उन्होंने कहा कि 'नीलकंठ महादेव मंदिर के पुर्नद्धार के लिए मुकेश पटेल और उनकी लीडरशिप को और आप लोगों को पर्सनली बधाई देने के लिए आई हूं'.

राजश्री बोस ने कहा कि मुकेश पटेल को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा का बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नीलकंठ महादेव के मंदिर के लिए उन्होंने ही नींव डाली है. सभी को साथ देने के लिए बधाई. प्रशासन को भी बधाई. ज्यादा सताए बिना मुकेश पटेल को अपना पक्ष रखने दे रहे हैं. बदायूं में बहुत बड़ा इतिहास रचने वाला है. मुकेश पटेल को धमकी पर उन्होंने कहा कि 'छोटी-मोटी धमकी तो मिलती रहती हैं. कोई भी अच्छा काम होता है, तो धमकी तो मिलती रहती है और झूठा आरोप लगाना चलता रहता है. मुकेश पटेल अपने भगवान का उद्धार करके ही रहेगा यह हमें पूरा विश्वास है'. वकीलों के एक ग्रुप ने भी उनसे मुलाकात कर नीलकंठ महादेव के मंदिर के बारे में अवगत कराया.

अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री बोस ने कहा कि 'बदायूं वासियों ने नीलकंठ महादेव के मंदिर पुर्नद्धार के लिए मुद्दा बनाया. नीलकंठ महादेव के मंदिर की नींव डालने पर मुकेश पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं, राम जन्मभूमि, मथुरा और काशी में सनातनी इतिहास को पुनरुत्थान के लिए भारत हिंदू सभा हमेशा तैयार रही है. राजनैतिक लोग जो सत्ता में बैठे हैं, हम से वोट ले के सब अंग्रेजों की गुलामी कर रहे हैं. हम लोग व्यवस्था परिवर्तन का भी ख्याल कर रहे हैं'.

सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री बोस

बदायूंः जिले के PWD गेस्ट हाउस में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री बोस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. गौरतलब है कि बदायूं की जामा मस्जिद को अखिल भारत हिंदू महासभा ने नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया है, जिसका वाद कोर्ट में चल रहा है. मामले की सुनवाई सीजीएम कोर्ट में चल रही है. उन्होंने कहा कि 'नीलकंठ महादेव मंदिर के पुर्नद्धार के लिए मुकेश पटेल और उनकी लीडरशिप को और आप लोगों को पर्सनली बधाई देने के लिए आई हूं'.

राजश्री बोस ने कहा कि मुकेश पटेल को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा का बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नीलकंठ महादेव के मंदिर के लिए उन्होंने ही नींव डाली है. सभी को साथ देने के लिए बधाई. प्रशासन को भी बधाई. ज्यादा सताए बिना मुकेश पटेल को अपना पक्ष रखने दे रहे हैं. बदायूं में बहुत बड़ा इतिहास रचने वाला है. मुकेश पटेल को धमकी पर उन्होंने कहा कि 'छोटी-मोटी धमकी तो मिलती रहती हैं. कोई भी अच्छा काम होता है, तो धमकी तो मिलती रहती है और झूठा आरोप लगाना चलता रहता है. मुकेश पटेल अपने भगवान का उद्धार करके ही रहेगा यह हमें पूरा विश्वास है'. वकीलों के एक ग्रुप ने भी उनसे मुलाकात कर नीलकंठ महादेव के मंदिर के बारे में अवगत कराया.

अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री बोस ने कहा कि 'बदायूं वासियों ने नीलकंठ महादेव के मंदिर पुर्नद्धार के लिए मुद्दा बनाया. नीलकंठ महादेव के मंदिर की नींव डालने पर मुकेश पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं, राम जन्मभूमि, मथुरा और काशी में सनातनी इतिहास को पुनरुत्थान के लिए भारत हिंदू सभा हमेशा तैयार रही है. राजनैतिक लोग जो सत्ता में बैठे हैं, हम से वोट ले के सब अंग्रेजों की गुलामी कर रहे हैं. हम लोग व्यवस्था परिवर्तन का भी ख्याल कर रहे हैं'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.