बदायूं: जिले में कोरोना के पहले मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. हर चौराहों पर पुलिस बाइक से निकलने वालों से सख्ती से निपट रही है.
जनपद में पुलिस जगह- जगह चेकिंग कर रही है औऱ अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों का चालान काट रही है. कई लोगों को पुलिस ने रास्ते से ही वापस भेज दिया. बदायूं में सोमवार को जमात में शामिल एक व्यक्ति कोरोना का पॉजिटिव आया था, जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. जमात का यह व्यक्ति जिस मस्जिद में मिला था उस इलाके को भी सील कर दिया गया है.