बदायूं: थाना सिविल लाइन पुलिस ने पंजाब से बिहार जा रहे ट्रक से 281 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत 22 लाख रुपए से ज्यादा है. पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
बरामद शराब की कीमत है लगभग 22 लाख
बरामद शराब की कीमत लगभग 22 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने एक कैंटर बरामद किया है, जिसका नंबर एमएच 48 एजी 4577 है. एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम हरमोल सिंह है. युवक रायकोट जिला के लुधियाना का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें:- 78 साल के बुजुर्ग ने पेश की मिसाल, इंटर की परीक्षा पास करने का लिया संकल्प
एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. आज सिविल लाइन थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 281 पेटी शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये है.