बदायूंः जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, मामला बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मलगांव रेलवे फाटक के पास लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. कैंटर में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यात्री है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस ने कैंटर से बरामद की लाखों की अबैध शराब
बीते गुरुवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब ले जाते हुए एक कैंटर को पकड़ा है. कैंटर में अवैध शराब ले जाने वाले कैंटर चालक और परिचालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार कैंटर में 600 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये की आंकी गई है.
पंजाब से अरुणाचल प्रदेश भेजी जा रही थी लाखों की शराब
मामले की जानकारी देते हुए एसओ राजीव कुमार ने बताया कि हाईवे पर मलगांव रेलवे क्रासिंग के नजदीक चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने लाखों रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. यह शराब पंजाब से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी. जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है.
ट्रक ने पुलिस को चेकिंग करते देखा दोनों ट्रक छोड़कर भाग गया. जिसमें 600 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब व अरुणाचल की है. इस संबंध में मुकदमा लिखा दिया गया है और चालकों पर चालक की तलाश जारी है.
-राजीव कुमार, एसओ