बदायूं : जिले के दातागंज कोतवाली इलाके के समरेर और डहरपुर में सर्राफा दुकानों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कासगंज तक जाकर दबिश दी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
सर्राफा दुकानों को बनाता था निशाना
पिछले चार साल से समरेर डहरपुर गांव में सर्राफा व्यापारियों की दुकानों के शटर काटकर चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दिया जा रहा था. दो दिन पहले भी समरेर के एक सर्राफा कारोबारी की दुकान का शटर काटकर जेवरात चोरी कर लिए गये थे. डहरपुर में भी सर्राफा व्यापारी आदेश वर्मा की दुकान से भी कई बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. दातागंज आरेला के रहने वाले छोटे की समरेर में दुकान है. रविवार की रात चोरों ने करीब एक किलो चांदी के जेवर चोरी कर लिए.
तीन चोर फरार
प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह रात्रि गश्त पर थे. समरेर गांव में खेतों की तरफ कुछ लोगों को जाते हुए देखा तो उनका माथा ठनका. उन्होंने घेराबंदी कर चोरों को दबोचने का प्रयास किया. एक चोर पकड़ लिया गया जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए. पुलिस ने छोटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. गिरफ्तार चोर भगवान दास ने पूछताछ के दौरान बताया कि सुरेंद्र, महेश, कमल यादव का नाम बताया. फरार चोरों की तलाश की जा रही है.