ETV Bharat / state

बदायूं: नवीन बिल्डिंग में शुरू होगी अस्पताल की ओपीडी - MLA Rajeev Kumar Singh

बदायूं में कस्बा के गूरा बरेला बाईपास पर संचालित नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग 2008 खड़ी है. क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह 'बब्बू भैया' ने इस बिल्डिंग को नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू कराने को लेकर एक पहल की है.

नवीन बिल्डिंग में शुरू होगी अस्पताल की ओपीडी.
नवीन बिल्डिंग में शुरू होगी अस्पताल की ओपीडी.
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Aug 4, 2021, 12:50 PM IST

बदायूं: कस्बा के गूरा बरेला बाईपास पर संचालित नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग 2008 खड़ी है. नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग को कोई भी सरकार संचालित नहीं करा पाई. अब क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह 'बब्बू भैया' ने इस बिल्डिंग को नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू कराने को लेकर एक पहल की है.

दरअसल, पिछले दिनों जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एक दिवसीय दौरे पर उसावां आये थे, जहां विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने को कहा. जिस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए आनन-फानन में एक आदेश जारी किया.

मंगलवार को उसावां पहुंचे सीएमओ डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग पर ध्वजारोहण किया जाएगा और उसी के आधार पर वहां ओपीडी शुरू की जाएगी. लेकिन कोल्ड चेन की व्यवस्था पुराने ही स्वास्थ्य केंद्र में रहेगी. जेई द्वारा जो कार्य वहां अपूर्ण है. उसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है. शासन से सुकृति के बाद जो कार्य अधूरे पड़े हैं. उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

सीएमओ बदायूं इस बात की जानकारी नगर पंचायत में वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता को बताएंगे और जल्द ही 15 अगस्त को ओपीडी शुरू की जाएगी.

बदायूं जनपद मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर गंगा की कटरी ब्लाक उसावां क्षेत्र के लगभग 50 ग्राम पंचायतों को नवीन सीएससी ओपीडी का लाभ मिलेगा. नवीन समुदियाक स्वास्थ्य केंद्र के बदायूं और शाहजहांपुर के तीन ब्लाक उसावां, म्याऊं, कालन के गांव को लाभ पहुंचेगा.

किन-किन गांव मिलेगा ओपीडी लाभ
उसावां देहात, शंकरपुर, बीरमपुर भदेली, अकबरपुर, उघौली, मौजमपुर, लिलवां, खिरिया हिमायूं पुख्ता, मुगर्रा, अटेना, भकरौली, सथारा, बरैनिया, बुधाउ, कटरा सहादतगंज, नगला शिंभू पुख्ता, खेड़ाजलालपुर पुख्ता, सिथौली खाम, भुंडी, कुंवरगांव, बिलामई, पचदेवरा दीवान नगर, हजारा, रिजोला, सोधामई, गूरा बरेला, नगरिया अभय, करौरी सैदपुर, फुलचियाई, आनंदपुर, पटना दारानगर, खजूरी आदि गांव के लोगों को लाभ पहुंचेगा.

गांव के लोगों को पहलू दूर दराज इलाज कराने के लिए जाना पड़ता था. अब सीएससी शुरू होने के बाद इन्हें अब पास में ही इलाज मिल जाएगा. पहले सिर्फ प्रतिदिम ओपीडी में 100 मरीज आया करते थे. नवीन सीएससी बिल्डिंग में ओपीडी शुरू होने से लगभग 300 मरीजों को इसका लाभ पहुंचेगा. एमआईसी राहुल ने बताया नवीन सीएससी में चार डॉक्टरों के साथ 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेगी.

इसे भी पढे़ं- बदायूं में डॉक्टर की लेटलतीफी से घायल महिला की मौत

बदायूं: कस्बा के गूरा बरेला बाईपास पर संचालित नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग 2008 खड़ी है. नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग को कोई भी सरकार संचालित नहीं करा पाई. अब क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह 'बब्बू भैया' ने इस बिल्डिंग को नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू कराने को लेकर एक पहल की है.

दरअसल, पिछले दिनों जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एक दिवसीय दौरे पर उसावां आये थे, जहां विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने को कहा. जिस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए आनन-फानन में एक आदेश जारी किया.

मंगलवार को उसावां पहुंचे सीएमओ डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग पर ध्वजारोहण किया जाएगा और उसी के आधार पर वहां ओपीडी शुरू की जाएगी. लेकिन कोल्ड चेन की व्यवस्था पुराने ही स्वास्थ्य केंद्र में रहेगी. जेई द्वारा जो कार्य वहां अपूर्ण है. उसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है. शासन से सुकृति के बाद जो कार्य अधूरे पड़े हैं. उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

सीएमओ बदायूं इस बात की जानकारी नगर पंचायत में वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता को बताएंगे और जल्द ही 15 अगस्त को ओपीडी शुरू की जाएगी.

बदायूं जनपद मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर गंगा की कटरी ब्लाक उसावां क्षेत्र के लगभग 50 ग्राम पंचायतों को नवीन सीएससी ओपीडी का लाभ मिलेगा. नवीन समुदियाक स्वास्थ्य केंद्र के बदायूं और शाहजहांपुर के तीन ब्लाक उसावां, म्याऊं, कालन के गांव को लाभ पहुंचेगा.

किन-किन गांव मिलेगा ओपीडी लाभ
उसावां देहात, शंकरपुर, बीरमपुर भदेली, अकबरपुर, उघौली, मौजमपुर, लिलवां, खिरिया हिमायूं पुख्ता, मुगर्रा, अटेना, भकरौली, सथारा, बरैनिया, बुधाउ, कटरा सहादतगंज, नगला शिंभू पुख्ता, खेड़ाजलालपुर पुख्ता, सिथौली खाम, भुंडी, कुंवरगांव, बिलामई, पचदेवरा दीवान नगर, हजारा, रिजोला, सोधामई, गूरा बरेला, नगरिया अभय, करौरी सैदपुर, फुलचियाई, आनंदपुर, पटना दारानगर, खजूरी आदि गांव के लोगों को लाभ पहुंचेगा.

गांव के लोगों को पहलू दूर दराज इलाज कराने के लिए जाना पड़ता था. अब सीएससी शुरू होने के बाद इन्हें अब पास में ही इलाज मिल जाएगा. पहले सिर्फ प्रतिदिम ओपीडी में 100 मरीज आया करते थे. नवीन सीएससी बिल्डिंग में ओपीडी शुरू होने से लगभग 300 मरीजों को इसका लाभ पहुंचेगा. एमआईसी राहुल ने बताया नवीन सीएससी में चार डॉक्टरों के साथ 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेगी.

इसे भी पढे़ं- बदायूं में डॉक्टर की लेटलतीफी से घायल महिला की मौत

Last Updated : Aug 4, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.