बदायूंः भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि बीजेपी ने 2019 में सपा का किला ढहा दिया. 2022 में भी हम जिले की सभी छह सीटें जीतेंगे. यह उन्होंने सपा के प्रत्याशी की अभी तक घोषणा न होने के सवाल के जवाब में कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि शाक्य वोट बीजेपी के साथ है. वह तीन दिवसीय दौरे पर बदायूं पहुंचीं हैं. इस मौके पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कुशाग्र सागर का नामांकन भी करवाया.
नामांकन का दौर आखिरी चरण में चल रहा है. कल यानी 28 तारीख को नामांकन का अंतिम दिन है लेकिन अभी तक समाजवादी पार्टी ने शहर सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य तीन दिन के प्रवास पर बदायूं आई हुईं हैं. उन्होंने यहां पहुंचकर अपने प्रत्याशियों का नामांकन करवाया. गुरुवार को वह बिसौली से विधायक कुशाग्र सागर का नामांकन करवाने पहुंचीं.
सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि हमें किसी पार्टी के प्रत्याशी से या पार्टी से मतलब ही नहीं है हमें सिर्फ बीजेपी से मतलब है. बीजेपी के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. सभी प्रत्याशियों के लगभग नामांकन भी हो चुके हैं.
हम जिले की सभी छह सीटें इस बार जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि 2019 में परिवर्तन हुआ है. 2022 में भी परिवर्तन होगा. सपा का जो किला हमने ढहाया है उसकी ईंट से ईंट बज चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप