बदायूं: जनपद के दातागंज तहसील तहसील क्षेत्र में बीते सोमवार लगातार हुई वर्षा से धान की फसल को होने भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने तहसील प्रशासन के एसडीएम पारसनाथ मौर्य और तहसीलदार शरमना नन्द के साथ फसल का जायजा लिया. दातागंज तहसील क्षेत्र में बीते 17-18 अक्टूबर को अचानक क्षेत्र में जमकर बारिश हुई थी. जिस कारण तहसील क्षेत्र के किसानों का धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
बारिश से पहले ही धान की फसल खेतों में कटी हुई पड़ी थी. जो किसान उठाने वाले थे, लेकिन बरसात होने के कारण नहीं उठा पाए. जिससे किसान की फसल नष्ट हो हो गई. उक्त मामले में विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने एसडीएम पारसनाथ मौर्य तहसीलदार शरमना नन्द को मौके पर जाकर पड़ताल कराने के निर्देश दिए थे. उक्त मामले में बुधवार को एसडीएम पारसनाथ मौर्य एवं तहसीलदार शरमना नन्द ने मौके पर जाकर किसानों की फसल को देखा.
उन्होंने पूरे तहसील क्षेत्र के लेखपाल कानूनगो को इस कार्य में लगाकर वर्षा से किसानों की फसल की मामले में रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट के आधार पर वह जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजेंगे. जिससे किसानों को हुए भारी नुकसान की कुछ भरपाई हो सके. निरीक्षण के दौरान विधायक और एसडीएम समरेर ब्लॉक के कमां, गौंटिया, सेहरा, बिछलिया, अकबरपुर का दौरा किया.
इसे भी पढ़ें- भारी बारिश से किसान बेहाल, इन फसलों को पहुंचा नुकसान
क्षेत्र में सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि क्षेत्र में जिन किसानों की फसल बारिश के कारण नष्ट हो गई है. उनका आकलन का रिपोर्ट तैयार कर तहसील में प्रेषित करें. प्रत्येक किसान को 13000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा.