ETV Bharat / state

बदायूं: नाबालिग किशोरी को ले गया युवक, पुलिस ने किया बरामद - badaun latest news

बदायूं जिले के उसावा कस्बे में एक नाबालिग किशोरी को कस्बे का एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया. किशोरी की मां ने उसावां थाने में तहरीर दी है.

नाबालिक किशोरी को भगा ले गया दूसरे समुदाय का युवक
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 9:47 AM IST

बदायूं: मामला जिले के उसावां थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को एक युवक के नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि युवक और नाबालिग किशोरी दोनों अलग-अलग कस्बों के निवासी हैं. नाबालिग किशोरी की मां ने उसावां थाने में तहरीर दी है.

जानकारी देते थानाध्यक्ष.

तहरीर देने आई किशोरी की मां का आरोप है कि उसकी पुत्री को एक युवक अपने झांसे में फंसा कर साथ ले गया. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को बदायूं रोड से किशोरी को बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस किशोरी को मेडिकल के लिए भेजकर अन्य कार्रवाई में लगी है.

एक लड़का दूसरे समुदाय की लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. लड़की को बदायूं रोड से बरामद किया गया है. लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-राजीव कुमार, थानाध्यक्ष, उसावां

बदायूं: मामला जिले के उसावां थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को एक युवक के नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि युवक और नाबालिग किशोरी दोनों अलग-अलग कस्बों के निवासी हैं. नाबालिग किशोरी की मां ने उसावां थाने में तहरीर दी है.

जानकारी देते थानाध्यक्ष.

तहरीर देने आई किशोरी की मां का आरोप है कि उसकी पुत्री को एक युवक अपने झांसे में फंसा कर साथ ले गया. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को बदायूं रोड से किशोरी को बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस किशोरी को मेडिकल के लिए भेजकर अन्य कार्रवाई में लगी है.

एक लड़का दूसरे समुदाय की लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. लड़की को बदायूं रोड से बरामद किया गया है. लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-राजीव कुमार, थानाध्यक्ष, उसावां

Intro:बदायूँ:दूसरे समुदाय युवक नाबालिक किशोरी बहलाफुसला लेकर फ़रारBody:बदायूँ:दूसरे समुदाय युवक नाबालिक किशोरी बहलाफुसला लेकर फ़रार

बदायूँ:जिले के कस्बे उसावां वार्ड नं 7 की नाबालिक किशोरी 16 वर्षीय को कस्बे वार्ड 9 दूसरे समुदाय का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। नाबालिक किशोरी की मां थाना उसावां में तहरीर के से अवगत कराया कि मेरी पुत्री को दूसरे समुदाय युवक अपने झांसे में फंसा कर भगा ले गया है। थाना पुलिस ने सक्रीयता से भागी नाबालिक किशोरी को बदायूँ रोड वहान इन्तज़ार समय बरामद कर लिया।
किशोरी की माँ मीरा देवी ने बताया कि दूसरे समुदाय का युवक मेरी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है। जब इस बात शिकायत की उस युवक के परिजनों करने उस घर तो वह लड़ने को अमादा हो गये। थाना पुलिस तहरीर दे दी।
जिला उपाध्यक्ष हिन्दू जगरण मंच दीपक गुप्ता ने बताया कि मेरे संज्ञान में की एक गैर समुदाय का लड़का एक नाबालिक किशोरी बहला फुसलाकर ले है।उसके घर लड़के चोरी भी की है।एसओ ने कार्यवाई का अश्वशन दी। पुलिस तलाश में गयी हुई है।
थानाध्यक्ष उसावां राजीव कुमार ने बताया कि एक लड़का और लड़की भगा ले गया था।उस मुकदमा दर्ज कर लिया था।लड़की की बदायूँ रोड बरामद कर लिया है। लड़की मेडिकल भेज दिया।अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही।Conclusion:पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लड़की को तत्काल बरामद कर लिया था

Vis-1
Bit-3
1-किशोरी माँ मीरा देवी की बाइट
2-जिला उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता हिन्दू जगरण मंच
3-थानाध्यक्ष उसावां राजीव कुमार
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.