बदायूं : बिसौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. हमलावरों ने घटनास्थल पर फायरिंग करके मृतक के दोनों बेटों को वहां से खदेड़ दिया. घटना की सूचना जब गांव में पहुंची तो ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, जिससे हमलावर वहां से भाग निकले. मृतक के परिजनों ने चचेरे भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिद्धपुर का है. यहां के ऋषि पाल ने अपने भाई विद्याराम के खेत से ट्रैक्टर निकाला था. इससे विद्याराम की गेहूं की फसल नष्ट हो गई. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. उस वक्त गांव वालों ने हस्तक्षेप करके मामले को निपटा दिया था. इससे विरोधी पक्ष बौखलाया हुआ था. शुक्रवार को जब वह अपने खेत पर बोरिंग करा रहा था. तभी शाम के समय मौका पाकर भतीजे असलहों से लैस होकर पहुंच गए और फायरिंग कर दी. मौके से बेटे तो किसी तरह जान बचाकर भाग गए, लेकिन ऋषि पाल को हमलावरों ने गिरा कर लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया. जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गए.
मृतक के बेटे ने दी जानकारी
मृतक के बेटे ने बताया कि खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था. इसी को लेकर हम लोगों को गालियां बकी गई थी. घटना से पूर्व हमारे खेत में बोरिंग हो रहा था. जब बोरिंग का काम समाप्त हो गया, तभी वह लोग इकट्ठे होकर आ गए. उन्होंने हमारे पिताजी को घेर कर लाठी-डंडों और गड़ासे से हमला कर मरणासन्न कर दिया. मारने वाले सभी हमारे नजदीकी रिश्तेदार हैं.
दोनों पक्ष आपस में ही चचेरे भाई हैं. इनमें गेहूं के खेत से ट्रैक्टर को निकालने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसमें ऋषि पाल, जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है, उनकी सिर में लाठी-डंडे लगने की वजह से मौत हो गई. मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और एक नामित आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.
-सिद्धार्थ वर्मा, एसपी ग्रामीण