ETV Bharat / state

बदायूं: 11 नावों पर की गई मां गंगा की भव्य आरती

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:22 AM IST

कछला गंगा घाट पर वैसे तो नियमित रूप से गंगा आरती होती है, लेकिन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सावन माह में गंगा आरती को भव्य बनाने के लिए 11 नावों पर महाआरती का आयोजन किया. इसे देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाट पर आए थे.

11 नावों पर की गई मां गंगा की भव्य आरती.

बदायूं: कछला गंगा घाट पर होने वाली नियमित गंगा महाआरती का आयोजन सावन के तीसरे रविवार को भव्य तरीके से हुआ. गंगा घाट के मध्य में 11 नावों पर महाआरती का आयोजन किया गया. नावों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

11 नावों पर की गई मां गंगा की भव्य आरती.

ये भी पढ़े-

  • 15 जनवरी को नियमित गंगा महाआरती का शुभारंभ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने किया था.
  • तब से आरती रोज गंगा घाट के किनारे शाम को 7:00 बजे आयोजित की जाती है.
  • सावन माह के विशेष पर्व पर महाआरती का आयोजन गंगा के मध्य में 11 नावों पर किया गया.
  • 11 नावों को विशेष रूप से तैयार किया गया था, जिससे आरती के मनोरम दृश्य का आनंद श्रद्धालु ले सकें.
  • बनारस और हरिद्वार की तरह बदायूं में भी नियमित रूप से कछला घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाता है.
  • सावन में लगभग रोज ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाट से जल भरकर देव स्थानों पर चढ़ाने जा रहे हैं.
  • गंगा आरती के बाद यहां पर कवियों द्वारा एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है.

यहां की गंगा आरती की बहुत तारीफ सुनी थी. इसलिए आज यहां महाआरती को देखने आई हूं.
महिला श्रद्धालु

यह आरती भागीरथ गंगा घाट कछला पर लगभग सात महीने पूर्व शुरू की गई थी. श्रावण मास में इस आरती को और भव्यता प्रदान करते हुए इसके विशेष आयोजन को रखा गया था, जिसमें 11 नावों पर सवार होकर बीच गंगा में आरती का आयोजन किया गया. इसमें सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

बदायूं: कछला गंगा घाट पर होने वाली नियमित गंगा महाआरती का आयोजन सावन के तीसरे रविवार को भव्य तरीके से हुआ. गंगा घाट के मध्य में 11 नावों पर महाआरती का आयोजन किया गया. नावों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

11 नावों पर की गई मां गंगा की भव्य आरती.

ये भी पढ़े-

  • 15 जनवरी को नियमित गंगा महाआरती का शुभारंभ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने किया था.
  • तब से आरती रोज गंगा घाट के किनारे शाम को 7:00 बजे आयोजित की जाती है.
  • सावन माह के विशेष पर्व पर महाआरती का आयोजन गंगा के मध्य में 11 नावों पर किया गया.
  • 11 नावों को विशेष रूप से तैयार किया गया था, जिससे आरती के मनोरम दृश्य का आनंद श्रद्धालु ले सकें.
  • बनारस और हरिद्वार की तरह बदायूं में भी नियमित रूप से कछला घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाता है.
  • सावन में लगभग रोज ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाट से जल भरकर देव स्थानों पर चढ़ाने जा रहे हैं.
  • गंगा आरती के बाद यहां पर कवियों द्वारा एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है.

यहां की गंगा आरती की बहुत तारीफ सुनी थी. इसलिए आज यहां महाआरती को देखने आई हूं.
महिला श्रद्धालु

यह आरती भागीरथ गंगा घाट कछला पर लगभग सात महीने पूर्व शुरू की गई थी. श्रावण मास में इस आरती को और भव्यता प्रदान करते हुए इसके विशेष आयोजन को रखा गया था, जिसमें 11 नावों पर सवार होकर बीच गंगा में आरती का आयोजन किया गया. इसमें सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

Intro:बदायूं के कछला गंगा घाट पर होने वाली नियमित गंगा महाआरती का आयोजन सावन के तीसरे रविवार को भव्य तरीके से हुआ, आज कछला गंगा घाट के मध्य में 11 नावों पर महा आरती का आयोजन किया गया, नावों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था, यहां नियमित तौर पर गंगा आरती का आयोजन गंगा के किनारे बने स्थान पर किया जाता है लेकिन आज गंगा महाआरती का आयोजन 11 नाव पर माँ गंगा के बीच किया गया ,जिसमे हजारो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।


Body:बदायूं के कछला गंगा घाट पर 15 जनवरी के दिन से नियमित गंगा महाआरती का शुभारंभ किया गया था आरती नियमित तौर पर गंगा घाट के किनारे रोज शाम को 7:00 बजे आयोजित की जाती है सावन माह के विशेष पर्व के चलते महाआरती का आयोजन गंगा के मध्य में 11 नावों पर किया गया जिसके लिए 11 नावों को विशेष रूप से तैयार किया गया ,नाव को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया संवारा गया है ताकि गंगा आरती का मनोरम दृश्य का आनंद श्रद्धालु ले सकें आपको बता दें की बनारस और हरिद्वार की तर्ज पर बदायूं में भागीरथ गंगा घाट कछला पर भी नियमित रूप से कछला गंगा आरती का आयोजन किया जाता है इस बार सावन में लगभग रोज ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु कछला गंगा घाट से जल भरकर अपने अपने देव स्थानों पर जाकर चढ़ाने जा रहे हैं लगभग रोज ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु जल लेने कछला गंगा घाट पहुंच रहे हैं इसी को देखते हुए आज कछला गंगा घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया था,गंगा आरती के बाद यहां पर जनपद कवियों द्वारा एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है।

इस गंगा आरती को देखने बदायूं के साथ साथ आसपास के कई जिलों के श्रद्धालु भी आए हुए थे बरेली से आई एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने यहां की गंगा आरती की बहुत तारीफ सुनी थी इसलिए आज वह महाआरती को देखने बरेली से यहां आई हुई थी उनके मुताबिक ऐसा भव्य नजारा वह भी मां गंगा के बीच में नाव पर सवार होकर आरती की जा रही हो उन्होंने आज तक नहीं देखा।

बाइट--महिला श्रद्धालु (आरती देखने बरेली से पहुँचि)


Conclusion:वही भव्य गंगा आरती के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं ने और जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की सराहना की, इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह आरती भागीरथ गंगा घाट कछला पर लगभग 7 महीने पूर्व शुरू की गई थी श्रावण मास में इस आरती को और भव्यता प्रदान करते हुए इसके विशेष आयोजन को रखा गया था जिसमें 11 नावों पर सवार होकर बीच गंगा में आरती का आयोजन किया गया इसमें सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा उन्होंने सभी का आभार भी प्रकट किया।

बाइट--दिनेश कुमार सिंह (जिलाधिकारी)

समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.