बदायूं: जिले के क्लब प्रांगण में आयोजित होने वाले किसान मेले में कृषि यंत्र, दवाएं और बैंक इत्यादि संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए हैं. जिन पर किसानों को तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इस मेले का उद्देश्य कृषि सूचना तंत्र के साथ शुद्धीकरण और कृषि जागरूकता को बढ़ावा देना है. केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम कर रही है.
जानें किसान मेले की खास बातें
- बदायूं के क्लब प्रांगण में तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ किया गया.
- तीन दिनों तक इस मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जाएंगे.
- इस मेले में कृषि यंत्र, दवाएं और बैंक संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए हैं.
- किसान कैसे अपनी आय को बढ़ा सकें, इसको लेकर मेले में जानकारी दी जाएगी.
- किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इस मेले का शुभारंभ किया गया है.
किसान मेले का समापन 23 तारीख को चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर होगा. इसका प्रमुख उद्देश्य है कि कृषि और उससे संबंधित जो भी विभाग हैं, उनके बारे में किसानों को जागरूक करें. संबंधित विभागों में क्या-क्या योजनाएं किसानों के हित में चल रही हैं, उनके बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई जाए. उसमें क्या-क्या उनको अनुदान मिलना है, उसके बारे में उन्हें बताया जाए.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी