उत्तर प्रदेशः बदायूं में कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिन थानों से होकर कांवड़िए गुजरेंगे वहां पर थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर के रुट में भी परिवर्तन किया है.
कांवड़ यात्रा में सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजाम
- रास्तों से शराब और मीट की दुकानें बंद कराई गई.
- बदायूं के कछला घाट पर पुलिस बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे.
- घाट पर सुरक्षा को लेकर वॉच टॉवर भी बनाये गए हैं.
- घाट पर गोताखोर तैनात किए गए हैं.
- लाइट के लिए नगरपालिका और बिजली विभाग से बात की गई है.
यात्रा के दौरान जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी और साथ ही श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर प्रयास किया गया है. खास तौर पर स्वच्छता का खास ध्यान रखा गया है . लाइट के लिए नगरपालिका के ईओ और बिजली विभाग से बात की गई है.
जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी