ETV Bharat / state

बदायूं: अवैध बालू खनन कर बनाया जा रहा हाईवे, जिलाधिकारी ने ठेकेदार पर लगाया जुर्माना - जिलाधिकारी ने ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

यूपी के बदायूं जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. बिना किसी अनुमति के अवैध खनन करके हाईवे में करोडों की रेता लगाई जा रही है. वहीं अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. पूछे जाने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अवैध बालू खनन से हो रहा हाईवे का निर्माण
अवैध बालू खनन से हो रहा हाईवे का निर्माण
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:55 PM IST

बदायूंः जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, जहां एक और आम आदमी को घर बनाने के लिए एक ट्रॉली बालू बमुश्किल मिल पाती है. वहीं दूसरी ओर खनन माफिया ने रोड बनाने में सरकार को अवैध बालू खनन से करोड़ों का चूना लगा दिया, जिसमें खनन माफिया और ठेकेदार के गठजोड़ की बात सामने आ रही है. फिलहाल शिकायत होने पर जिला अधिकारी ने इस पूरे मामले में जांच बैठा दी है और जुर्माने की बात कही है.

बदायूं के सहसवान-मुजरिया रोड पर हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें खनन माफिया हावी हैं और बिना किसी अनुमति के सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं. साथ ही अवैध खनन करके हाईवे में रेत लगाई जा रही है. अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं. मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पूरे मामले की शिकायत खनन पट्टा धारक द्वारा जिला अधिकारी को की गई है.

पूरे मामले पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है कि उझानी से सहसवान को जो रोड बन रही है. वह पीडब्ल्यूडी कंस्ट्रक्शन डिविजन द्वारा बनाई जा रही है. वहां ठेकेदार द्वारा बगैर किसी परमिशन के सफेद बालू कंस्ट्रक्शन साइट पर इकट्ठा कर ली गई है. जब हमें इसकी सूचना मिली तो हमने कितनी बालू वहां इकट्ठा की गई है. इसका आकलन अधिकारियों द्वारा करवाया गया. उस पर पेनल्टी तथा रॉयल्टी की जो चोरी ठेकेदार द्वारा की गई है. उस पर प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है और उसकी वसूली इनसे की जाएगी.

बदायूंः जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, जहां एक और आम आदमी को घर बनाने के लिए एक ट्रॉली बालू बमुश्किल मिल पाती है. वहीं दूसरी ओर खनन माफिया ने रोड बनाने में सरकार को अवैध बालू खनन से करोड़ों का चूना लगा दिया, जिसमें खनन माफिया और ठेकेदार के गठजोड़ की बात सामने आ रही है. फिलहाल शिकायत होने पर जिला अधिकारी ने इस पूरे मामले में जांच बैठा दी है और जुर्माने की बात कही है.

बदायूं के सहसवान-मुजरिया रोड पर हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें खनन माफिया हावी हैं और बिना किसी अनुमति के सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं. साथ ही अवैध खनन करके हाईवे में रेत लगाई जा रही है. अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं. मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पूरे मामले की शिकायत खनन पट्टा धारक द्वारा जिला अधिकारी को की गई है.

पूरे मामले पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है कि उझानी से सहसवान को जो रोड बन रही है. वह पीडब्ल्यूडी कंस्ट्रक्शन डिविजन द्वारा बनाई जा रही है. वहां ठेकेदार द्वारा बगैर किसी परमिशन के सफेद बालू कंस्ट्रक्शन साइट पर इकट्ठा कर ली गई है. जब हमें इसकी सूचना मिली तो हमने कितनी बालू वहां इकट्ठा की गई है. इसका आकलन अधिकारियों द्वारा करवाया गया. उस पर पेनल्टी तथा रॉयल्टी की जो चोरी ठेकेदार द्वारा की गई है. उस पर प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है और उसकी वसूली इनसे की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.