बदायूं: जनपद में असलहाधारी बदमाशों ने ऑटो चालक से लूटपाट करने के बाद गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चुटमुरी के पास की है. ऑटो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ऑटो चालक को लगी गोली
- यह घटना चुटमुरी गांव के पास रविवार देर रात की है.
- ऑटो चालक धारा सिंह अपने भाई भुजा सिंह के साथ घर के लिए लौट रहा था.
- रास्ते में बदमाशों ने ऑटो को रुकवा लिया और लूटपाट करने लगे.
- धारा सिंह ने लूटपाट का विरोध किया तो एक बदमाश ने गोली चला दी.
- गोली ऑटो के शीशे से टकराती हुई धारा सिंह के हाथ में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर
- बदमाश दोनों भाइयों से करीब आठ हजार की नकदी और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
- इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
- घायल ऑटो चालक को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.