ETV Bharat / state

बदायूं जिला अस्पताल में बना 'जीरियाट्रिक वार्ड', 60 से अधिक उम्र के लोगों का होगा इलाज - बदायूं जिला अस्पताल में बना जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड

बदायूं जिले के जिला अस्पताल में 60 साल से अधिक उम्र लोगों के लिए जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड बनाया गया है. केवल 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का इलाज जीरियाट्रिक वार्ड में हो सकेगा.

etv bharat
जिला अस्पताल में बना जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 6:59 PM IST

बदायूं : जिले में इलाज के लिए बुजुर्गों को अब भटकना नहीं पढे़गा. जिला अस्पताल में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 'जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड' बनाया गया है, जिसमे 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का ही इलाज हो सकेगा.

जिला अस्पताल में बना जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड.

क्या होंगी जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड की सुविधाएं

  • जिला अस्पताल में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए जीरियाट्रिक वार्ड बनाया गया है.
  • वार्ड में बुजुर्गों की सुविधा के अनुसार व्यवस्था की गई है.
  • वार्ड में एसी और मॉनिटर भी मौजुद है.
  • वार्ड को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर तैयार किया गया है.
  • आयुष्मान कार्ड धारक 60 से अधिक उम्र के लोगों का भी इलाज हो सकेगा.
  • डॉक्टर और नर्स वार्ड में 24 घंटे तैनात रहेंगे.
  • मरीजों से अच्छे व्यवहार को लेकर नर्सों को निर्देश दिए गए हैं.
  • शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड खास तौर पर बुजुर्ग मरीजों के लिए बनवाया गया है. जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड में उस हर चीज का ख्याल रखा गया है, जिससे मरीज को एकदम प्राइवेट अस्पताल जैसा इलाज मिले.
-बीबी पुष्कर, सीएमएस, जिलास्पताल

ये भी पढ़ें: बदायूँ: भाजपा विधायक ने मृतक आश्रित को दिये दो लाख और घायलों को दिये पचास हजार के चेक

बदायूं : जिले में इलाज के लिए बुजुर्गों को अब भटकना नहीं पढे़गा. जिला अस्पताल में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 'जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड' बनाया गया है, जिसमे 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का ही इलाज हो सकेगा.

जिला अस्पताल में बना जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड.

क्या होंगी जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड की सुविधाएं

  • जिला अस्पताल में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए जीरियाट्रिक वार्ड बनाया गया है.
  • वार्ड में बुजुर्गों की सुविधा के अनुसार व्यवस्था की गई है.
  • वार्ड में एसी और मॉनिटर भी मौजुद है.
  • वार्ड को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर तैयार किया गया है.
  • आयुष्मान कार्ड धारक 60 से अधिक उम्र के लोगों का भी इलाज हो सकेगा.
  • डॉक्टर और नर्स वार्ड में 24 घंटे तैनात रहेंगे.
  • मरीजों से अच्छे व्यवहार को लेकर नर्सों को निर्देश दिए गए हैं.
  • शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड खास तौर पर बुजुर्ग मरीजों के लिए बनवाया गया है. जीरियाट्रिक आयुष्मान वार्ड में उस हर चीज का ख्याल रखा गया है, जिससे मरीज को एकदम प्राइवेट अस्पताल जैसा इलाज मिले.
-बीबी पुष्कर, सीएमएस, जिलास्पताल

ये भी पढ़ें: बदायूँ: भाजपा विधायक ने मृतक आश्रित को दिये दो लाख और घायलों को दिये पचास हजार के चेक

Intro:बदायूँ के जिला अस्पताल में 60 साल से अधिक उम्र के जीरियाट्रिक वार्ड बनाया गया है ...इसमे केवल 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का इलाज ही होगा साथ में इसमे आयुष्मान कार्ड धारक के 60 से अधिक उम्र के लोगों का भी इलाज होगा देखिये ये रिपोर्ट....


Body:बदायूँ में 60 से अधिक उम्र के लोगों के लोगों को इलाज के लिए इधर- से उधर भटकना नहीं पड़ेगा...जिला अस्पताल में इन लोगों के लिए जीरियाटिक वार्ड बनाया गया जहाँ इनका इलाज होगा ...इस वार्ड में बुजुर्गों के हिसाब से हर एक व्यवस्था की गई है ..वार्ड में एसी, मॉनिटर के साथ प्राइवेट अस्पताल के तर्ज में बनाया गया है ...वार्ड हर उस चीज का इंतजाम किया गया है जो प्राइवेट अस्पताल में होती है ...ताकि मरीज इलाज करवाने अधिक से अधिक आये ....डॉक्टर और नर्स 24 घंटे तैनात रहेंगे...साथ ही नर्सो को सख्त हिदायत दी गई है कि मरीजों से सही ढंग से व्यवहार करें...अगर शिकायत मिलेगी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी....जिला अस्पताल में जीरियाटिक वार्ड बने से अब अस्पताल में बुजुर्गो भटकना नहीं पड़ेगा ...पहले इन लोगों को इलाज के लिए इधर- उधर भटकना पड़ता है लेकिन इसके बने से इनकी काफी समस्या दूर हो गई है ...


Conclusion:वही पूरे मामले पर सीएमएस का कहना था कि जीरियाटिक वार्ड खास तौर पर बुजुर्ग मरीजों के लिए बनवाया गया है ...उस हर उस चीज का ख्याल रखा गया है जिसे मरीज को एक दम प्राइवेट अस्पताल जैसा इलाज मिले...
(बाइट- बीबी पुष्कर, सीएमएस जिला अस्पताल)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.