बदायूं: जिले में प्रशासन के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. 21 दिन के लॉकडाउन के बाद अब कूड़े बीनने वाले कबाड़ियों के सामने खाने की समस्या आ रही है. ऐसे में उन्हें कई बार खाना नहीं मिलने के कारण भूखा रहना पड़ रहा है.
21 दिन का लॉकडाउन जब से देश में हुआ है तब से मजदूर और सबसे ज्यादा सामने कूड़ा बीनने वालों के सामने खाने की समस्या आ गई है. लॉकडाउन के दौरान यह लोग कूड़ा बीनने नहीं जा पा रहे है. उनका कहना है कि वह खुद बाहर नहीं जाना चाहते है लेकिन प्रशासन द्वारा इनके खाने की व्यवस्था कराई जाए.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर: दिल्ली से पैदल कानपुर पहुंचे 200 मजदूर, जाना है वाराणसी और प्रयागराज
वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशांत का कहना है कि सरकार और प्रशासन द्वारा कूड़ा बीनने और मजदूरों के लिए व्यवस्था की जा रही है. साथ ही नगर पालिका और समाज सेवी संगठन भी लोगों की मदद कर रहे है.