बदायूं: जरीफनगर थाना क्षेत्र के नगर दहगवां में गन्ने के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की खबर फैलने से देखने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंचे क्षेत्राधिकारी रामकरन सरोज, जरीफनगर थाना प्रभारी पंकज लवानिया पुलिस टीम के साथ मामले की जांच कर रहे हैं.
जानें पूरी घटना-
- घटना जरीफनगर थाना क्षेत्र के नगर दहगवां की है.
- गन्ने के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
- क्षेत्राधिकारी मृतक महिला की फोटो आसपास के थानों में भेजकर शिनाख्त करवा रहे हैं.
- महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस टीम महिला की पहचान करने में जुटी है.