बदायूं: आबकारी टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी कर 120 लीटर शराब बरामद की है. साथ ही 2000 लीटर जमीन में दबी कच्ची लहन को ढूंढ कर नष्ट कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बता दें कि जिले का मीरा सराय गांव कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है. पुलिस ने और आबकारी टीम ने इस गढ़ को तहस-नहस कर दिया है.
पुलिस ने लहन को किया नष्ट
जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मीरा सराय गांव को कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है. यहां पर महिला और पुरुष कच्ची शराब बनाकर अवैध तरीके से बेचा करते हैं. वहीं जब भी पुलिस वहां दबिश देती है तो वह फरार हो जाते हैं. फिलहाल आबकारी टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कच्ची शराब बरामद कर लहन को नष्ट किया है.
लॉकडाउन के समय बना रहे थे कच्ची शराब
आबकारी टीम और पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि मीरा सराय गांव में भारी मात्रा में कच्ची शराब बन रही है. लॉकडाउन के चलते यहां कच्ची शराब की बिक्री बढ़ गई है और मनमाने दामों पर यह लोग कच्ची शराब बेच रहे हैं. आबकारी और पुलिस की टीम ने फोर्स के साथ वहां दबिश दी. इसके बाद पुलिस ने वहां पर दो लोगों को पकड़ लिया.
इस दौरान पकड़ी गई महिला की उम्र 35 वर्ष है जोकि मीरा सराय गांव की निवासी है. महिला यहां शराब बना रही थी. इसके पास से पुलिस ने 50 लीटर शराब बरामद की. उसके बाद पुलिस ने एक पुरुष जिसकी उम्र 40 वर्ष है उसको भी पकड़ा है. इसके पास से 70 लीटर शराब बरामद की गई है. पुलिस ने उसके बाद जमीन में दबी 2000 लीटर लहन को ढूंढ कर निकाल लिया और उसके बाद उसको भी नष्ट कर दिया. अब पुलिस इन दोनों अभियुक्तों को जेल भेज रही है.