बदायूं: प्लास्टिक और थर्माकोल के बैन होने के बाद कुम्हारों के अच्छे दिन तो आ ही गए थे. लेकिन अब जिला प्रशासन भी दीपावली पर मिट्टी के दीये खरीदने के अपील कर रहे हैं. एसडीएम और नगरपालिका के ईओ को निर्देश दिए गए है कि वो मिट्टी के दीये को प्रोमोट करें.
- बदायूं में कुम्हारों के अच्छे दिन आने वाले हैं.
- जिला प्रशासन ने इस बार मिट्टी के दीये को बढ़वा देने के लिए मुहिम शुरू कर दी है.
- इसके लिए सभी एसडीएम और नगरपालिका के ईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वो मिट्टी के दीये को प्रोमोट करें.
- इस बार दुकानदारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
- थर्माकोल और प्लास्टिक के बैन होने के बाद वैसे ही दीये की मांग बढ़ गई थी.
- इस बार जिला प्रशासन की मुहिम से उन्हें दोगुना फायदा होने वाला है.
- जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो रेडीमेड दीये न खरीदें बल्कि कुम्हार के बने दीये ही खरीदे.
इस बार मिट्टी के दीये प्रोमोट करने के लिए सभी एसडीएम और ईओ को निर्देश दे दिए गए है. साथ इस बार दुकानदारों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा. जिसे की इस बार मिट्टी के दीये को प्रोमोट किया जा सके. साथ ही लोगों से अपील हैं कि इस बार मिट्टी के दीये ही खरीदे. रेडिमेड और चाइनीस दीये न खरीदे.
-कुमार प्रशांत, डीएम
इसे भी पढ़ें-बदायूं: उझानी ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान जारी