बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाने में तैनात हेडमुहर्रिर राजवीर पर केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि हेडमुहर्रिर 2010 में तैनात थे और इनके पास मालखाने का चार्ज था. इसी दौरान थाने से 248 कारतूस के साथ साथ हथकड़ी रस्सा गायब हो गए थे. जिसको लेकर सीओ सिटी ने जांच की थी और जिसमें राजवीर दोषी पाए गए. इस आधार पर उन पर थाना सिविल लाइन में मुदकमा दर्ज किया गया है. बुलंदशहर के रहने वाले हेडमुहर्रिर राजवीर इस समय रिटायर हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- अगले माह से शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण: सुनील भराला