ETV Bharat / state

बदायूं: थाने से 248 कारतूस और हथकड़ी गायब, हेडमुहर्रिर के खिलाफ केस दर्ज - 2010 में सिविल लाइन में तैनात थे हेडमुहर्रिर राजवीर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सिविल लाइन थाने में तैनात हेड मुहर्रिर राजवीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि हेडमुहर्रिर राजवीर की तैनाती के समय थाने से 248 कारतूस और हथकड़ी गायब हुई थी.

थाना सिविल लाइन.
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 4:34 PM IST

बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाने में तैनात हेडमुहर्रिर राजवीर पर केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि हेडमुहर्रिर 2010 में तैनात थे और इनके पास मालखाने का चार्ज था. इसी दौरान थाने से 248 कारतूस के साथ साथ हथकड़ी रस्सा गायब हो गए थे. जिसको लेकर सीओ सिटी ने जांच की थी और जिसमें राजवीर दोषी पाए गए. इस आधार पर उन पर थाना सिविल लाइन में मुदकमा दर्ज किया गया है. बुलंदशहर के रहने वाले हेडमुहर्रिर राजवीर इस समय रिटायर हो चुके हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव.

इसे भी पढ़ें- अगले माह से शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण: सुनील भराला

बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाने में तैनात हेडमुहर्रिर राजवीर पर केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि हेडमुहर्रिर 2010 में तैनात थे और इनके पास मालखाने का चार्ज था. इसी दौरान थाने से 248 कारतूस के साथ साथ हथकड़ी रस्सा गायब हो गए थे. जिसको लेकर सीओ सिटी ने जांच की थी और जिसमें राजवीर दोषी पाए गए. इस आधार पर उन पर थाना सिविल लाइन में मुदकमा दर्ज किया गया है. बुलंदशहर के रहने वाले हेडमुहर्रिर राजवीर इस समय रिटायर हो चुके हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव.

इसे भी पढ़ें- अगले माह से शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण: सुनील भराला

Intro:बदायूँ में 2010 में तैनात हेडमुहर्रिर पर मुकदमा दर्ज किया गया है ....हेडमुहर्रिर पर आरोप है कि उसकी तैनाती के समय 248 कारतूस और हथकड़ी गायब हुई थी ...देखिये ये रिपोर्ट...Body:बदायूँ के सिविल लाइन थाने में 2010 में तैनात हेडमुहर्रिर पर केस दर्ज किया गया है ...वो बुलंदशहर के रहने वाले है और इस समय वो रिटायर हो चुके है ...बताया जा रहा है कि हेडमुहर्रिर 2010 में तैनात थे और इनके पास मालखाने का चार्ज था ....इसी दौरान थाने से 248 कारतूस के साथ साथ हथकड़ी रस्सा गायब हो गए थे ....जिसको लेकर सीओ सिटी ने जांच की थी और में दोषी पाए गए ...इस आधार पर उनपर थाना सिविल लाइन में मुदकमा दर्ज करा दिया गया ...आरोपी हेडमुहर्रिर राजवीर इस समय रिटायर हो चुके है ...वो बुलंदशहर के रहने वाले थे...Conclusion:वही पूरे मामले पर एसपी सिटी का कहना था कि ये 2010 का मामला है ...उस समय थाने से कुछ कारतूस गायब हो गए थे ..उन्हें आरोपी बनाया गया है और सिविल लाइन में केस दर्ज कर दिया गया है ...मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी....
(बाइट- जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी , बदायूँ)
(क्रान्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.