बदायूं: सदर कोतवाली पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे फर्जी तरीके से लोगों के एटीएम का पॉसवर्ड पूछकर उन्हें चूना लगाते थे. गिरफ्तार लुटेरे ऑनलाइन खरीदारी कर या नेट बैंकिंग से पैसा उनके अकाउंट से ट्रांसफर कर लेते थे. पुलिस को इस गैंग से 40 ऐसे खातों का भी पता चला है, जिनसे ट्रांजेक्शन किया गया था.
शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र इलाके में 22 सितंबर को एक व्यक्ति के बैंक के अकाउंट से फोन के जरिए एटीएम का पासवर्ड जानकर उसके अकाउंट से 17 हजार रुपये निकाल लिए गए थे. इस संबंध में युवक ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि काफी सारे लोगों के एटीएम का पासवर्ड पूछकर उन्हें जाल में फंसाया गया है.
दो लोग गिरफ्तार
पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद दो लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया है. साथ ही गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है. पकड़े गए लोगों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढें:- बदायूं: भारत का पहला कंगारू मदर केयर यूनिट वार्ड बदायूं में होगा स्थापित, जच्चा-बच्चा की होगी देखभाल
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि एक व्यक्ति ने चार दिन पहले शिकायत की थी कि उससे ओटीपी पूछकर 17 हजार रुपये उसके खाते से निकाल लिए थे. इस सूचना को तुरंत डिवेलप किया गया. सर्विलांस और साइबर सेल को इस काम पर लगाकर दो लोगों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार लोगों से 17 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. इस संबंध में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. गिरफ्तार लुटेरों का एक पूरा सुनियोजित गैंग है, जो भोले-भाले लोगों को ठगता है. लगभग 40 ऐसे खातों का पता चला है, जिसमें कि पैसों का ट्रांजैक्शन हुआ है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.