ETV Bharat / state

बदायूं: शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया न देने पर प्रशासन ने की कुर्की - गन्ना किसानों की समस्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं में गन्ना किसानों का बकाया न भुगतान करने पर प्रशासन यदु शुगर मिल पर कार्रवाई की है. प्रशासन ने मिल की संपत्ति का आकलन शुरू कर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
यदु शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया न देने पर प्रशासन ने की कुर्की की कार्रवाई.
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 8:25 AM IST

बदायूं: गन्ना किसानों की समस्या के निदान के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार को एसडीएम बिसौली और तहसीलदार ने मिल की चल और अचल संपत्ति का आंकलन कर कुर्की की कार्रवाई शरू कर दी है.

कांग्रेस ने कार्रवाई पर उठाए सवाल.

मिल में बिसौली तहसील टीम ने करीब 40 करोड़ की चीनी अपने कब्जे में ले ली है और संपत्ति का आंकलन कर रही है. वहीं मिल को अलॉट किए गए 55 सेंटरों को दूसरी मिल को देने का आयुक्त गुरुवार को निर्णय लेंगे.

मिल ने नहीं किया था गन्ना किसानों का बकाया भुगतान
जिले की एक मात्र प्राइवेट यदु शुगर मिल पर करीब 100 करोड़ रुपया बकाया है. आयुक्त गन्ना और प्रशासनिक अधिकारी के दबाब के बाद भी किसानों का भुगतान मिल ने नहीं किया था. बिसौली तहसील की तरफ से यदु शुगर मिल की आरसी जारी होने के बाद मिल ने सेटिंग करके जिले के 86 गन्ना सेन्टरों में से 55 अपने नाम अलॉट करा लिए. मिल किसानों का गन्ना नहीं देना चाहती है. मिल प्राइवेट तौर पर किसानों का गन्ना खरीद रही है.

कांग्रेस ने लगाया आरोप

किसानों की समस्या का समाधान अभी तक किसी अधिकारी के साथ राजनीतिक लोगों के पास भी नहीं है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार किसानों का पिछला भुगतान करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने कहा कि सरकार का कहना है कि जनपद के मंत्री अब तक किसानों का रुपये दिलाने में नाकाम रहे हैं. इसके बाद भी मिल को सबसे ज्यादा सेंटर अलॉट कर दिए गए.

ये भी पढ़ें: बदायूं: सवेरा योजना में बुजुर्गों का ख्याल रखेगी पुलिस, अभी तक हुए 15 सौ रजिस्ट्रेशन

इस मामले में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि मिल के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. मिल की चल और अचल संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है और अभी तक 40 करोड़ की चीनी मिल में मिली है. हमारा प्रयास रहेगा कि किसानों की समस्या का जल्दी निदान हो, ताकि उनको पिछले साल का भुगतान हो सके.

बदायूं: गन्ना किसानों की समस्या के निदान के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार को एसडीएम बिसौली और तहसीलदार ने मिल की चल और अचल संपत्ति का आंकलन कर कुर्की की कार्रवाई शरू कर दी है.

कांग्रेस ने कार्रवाई पर उठाए सवाल.

मिल में बिसौली तहसील टीम ने करीब 40 करोड़ की चीनी अपने कब्जे में ले ली है और संपत्ति का आंकलन कर रही है. वहीं मिल को अलॉट किए गए 55 सेंटरों को दूसरी मिल को देने का आयुक्त गुरुवार को निर्णय लेंगे.

मिल ने नहीं किया था गन्ना किसानों का बकाया भुगतान
जिले की एक मात्र प्राइवेट यदु शुगर मिल पर करीब 100 करोड़ रुपया बकाया है. आयुक्त गन्ना और प्रशासनिक अधिकारी के दबाब के बाद भी किसानों का भुगतान मिल ने नहीं किया था. बिसौली तहसील की तरफ से यदु शुगर मिल की आरसी जारी होने के बाद मिल ने सेटिंग करके जिले के 86 गन्ना सेन्टरों में से 55 अपने नाम अलॉट करा लिए. मिल किसानों का गन्ना नहीं देना चाहती है. मिल प्राइवेट तौर पर किसानों का गन्ना खरीद रही है.

कांग्रेस ने लगाया आरोप

किसानों की समस्या का समाधान अभी तक किसी अधिकारी के साथ राजनीतिक लोगों के पास भी नहीं है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार किसानों का पिछला भुगतान करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने कहा कि सरकार का कहना है कि जनपद के मंत्री अब तक किसानों का रुपये दिलाने में नाकाम रहे हैं. इसके बाद भी मिल को सबसे ज्यादा सेंटर अलॉट कर दिए गए.

ये भी पढ़ें: बदायूं: सवेरा योजना में बुजुर्गों का ख्याल रखेगी पुलिस, अभी तक हुए 15 सौ रजिस्ट्रेशन

इस मामले में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि मिल के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. मिल की चल और अचल संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है और अभी तक 40 करोड़ की चीनी मिल में मिली है. हमारा प्रयास रहेगा कि किसानों की समस्या का जल्दी निदान हो, ताकि उनको पिछले साल का भुगतान हो सके.

Intro:एंकर : बदायूँ में गन्ना किसानो की समस्या के निदान के लिए प्रशासन में अपनी कमर कस ली है । आज sdm बिसौली और तहसीलदार ने मिल की चल और अचल संपत्ति का आंकलन कर कुर्की की कार्यवाही शरू कर दी है । मिल में बिसौली तहसील टीम ने करीब 40 करोड़ की चीनी अपने कब्जे में ले ली है और संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है । वही मिल को एलाट किये गए 55 सेंटरो को दूसरी मिल को देने आयुक्त कल निर्णय लेंगे ।

V/O 1 : जिले की एक मात्र प्राइवेट यदु शुगर मिल पर करीब 100 करोड़ रुपया बकाया है । जिसे यदु शुगर मिल ने किसानों का पिछला पेमेंट न देने के बाद चीनी पर fir होने के बाद गोदाम को सीज कर दिया था । आयुक्त गन्ना और प्रशासनिक अधिकारी के दबाब के बाद भी मिल किसानो का भुगतान मिल ने नही किया था । बिसौली तहसील की तरफ से यदु शुगर मिल की आरसी जारी होने के बाद मिल ने सेटिंग करके जिले के 86 गन्ना सेन्टरों में से 55 अपने नाम एलाट करा लिए . जनपद की यदु मिल किसानो का गन्ना नहीं देंना चाहती है । यदु शुगर मिल प्राइवेट तौर पर किसानो का गन्ना खरीद रही है . किसानो की समस्या का समाधान अभी तक किसी अधिकारी के साथ राजनीतिक लोगो के पास भी नहीं है . कि किसानों का भुगतान हो सके । वही कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार किसानों का पिछला भुगतान करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस महासचिव का कहना है सरकार का कहना है कि जनपद के mla और मंत्री अब तक किसानों का रुपये दिलाने में नाकाम रहे है । इसके बाद भी मिल को सबसे ज्यादा सेंटर एलाट कर दिए गए । उनका कहना है मिल पर हो रही कार्यवाही प्रशासन का हवाहवाई है ।

बाइट 1 : ओमकार सिंह कांग्रेस पूर्व महासचिव यूपी
 
V/O 2 : इस मामले में बदायूँ dm कुमार प्रशांत का कहना है । मिल के खिलाफ आज कुर्की की कार्यवाही की जा रही है । मिल की चल और अचल संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है और अभी तक 40 करोड़ की चीनी मिल में मिली है । हमारा प्रयास रहेगा कि किसानों की समस्या को जल्दी निदान हो ताकि उनको पिछले साल का भुगतान हो सके । यदु शुगर मिल ने करीब 100 करोड़ में से कुछ पेमेंट कर दिया है मिल पर अभी भी 90 करोड़ किसानों का बकाया है । मिल को एलाट किये गए 86 में से 55 सेंटरो का निर्णय कल आयुक्त लेंगे ।
बाइट 2 : कुमार प्रशांत dm बदायूँBody:नोट----ये खबर कई बार मोजो से भेज चुका हूँ लेकिन नही जा पा रही है,कृपया यहीं से उठाने का कष्ठ करें।Conclusion:समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286

Last Updated : Dec 5, 2019, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.