बदायूं: जिले में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर नशीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
रास्ते में हुई युवक की मौत
मामला अलापुर थाना क्षेत्र के बसयानी गांव का है. ग्रामीण पप्पू ने बताया कि जगनेस नाम का युवक अपने पिता के ननिहाल में पिछले एक-डेढ़ साल से रहता था. जगनेस की दोस्ती पड़ोस में ही रहने वाले राकेश के साथ हो गई थी. राकेश ने मंगलवार को जगनेस को नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.
मामा अथर सिंह ने जगनेस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जगनेस को बरेली रेफर कर दिया. इलाज के लिए बरेली जाते समय जगनेस की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात इलाज के लिए बरेली जा रहे एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने गांव वालों पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.